ये 3 भारतीय खिलाड़ी विंडीज ODI सीरीज में डुबो सकते हैं टीम इंडिया की नईय्या, करियर पर भी आ सकता है संकट

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India - WI vs IND

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इंग्लैंड के सफल दौरे के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में भिड़ने वाली है। विंडीज के साथ टीम इंडिया को 3 मैचों वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सबसे पहले दोनों टीमों के बीच 50 ओवर के खेल की भिड़ंत होगी जिसकी शुरुआत 22 जुलाई से होने वाली है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। जिसमें जसप्रीत बुमराह, युजवेन्द्र चहल और विराट कोहली का नाम शामिल है। यानि की इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की यंग ब्रिगेड मैदान में उतरेगी, आइए आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की लुटिया डुबो सकते हैं।

1. शिखर धवन

Shikhar Dhawan bat sponsor deal: SF bats price in India - The SportsRush

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आगामी वेस्टइंडीज बनाम भारत वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं। हाल ही में शिखर धवन इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया के लिए वनडे सीरीज में ओपन करते हुए नजर आए थे।

लेकिन एक भी मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने गब्बर अवतार में बल्लेबाजी नहीं कर पाए। इंग्लिश टीम के खिलाफ शिखर ने 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने क्रमश: 31, 9 और 1 रन बनाए। अगर शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इसी प्रकार निराशाजनक प्रदर्शन किया तो टीम इंडिया का जीतना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

2. प्रसिद्ध कृष्णा

Prasidh Krishna - ENG vs IND 2nd ODI

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सभी को प्रभावित कर दिया था। लंबे कद वाले इस गेंदबाज को पिच से अतिरिक्त उछाल भी प्राप्त होता है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई आखिरी सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा किसी भी तरह से लय में नजर नहीं आए।

मिडल ओवर के दौरान गेंदबाजी करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा रनों की गति पर रोक लगाने में नाकामयाब हुए थे। इसके अलावा उन्हें 3 मैचों में सिर्फ 1 ही विकेट मिला। अगर वे वेस्टइंडीज के खिलाफ भी इसी प्रकार की फॉर्म का मुजायरा करते हैं तो टीम इंडिया (Team India) को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

3. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शॉर्ट गेंद के खिलाफ कमजोरी जग जाहिर हो चुकी है। इंग्लैंड के दौरे पर भी इंग्लिश गेंदबाजों ने भी उनकी इसी खामी को टटोलते हुए परेशान किया। श्रेयस के लिए इंग्लैंड दौरा अबतक कुछ खास नहीं रहा, टेस्ट मैच के बाद वे पहले वनडे मैच में नंबर-3 पर खेलते हुए कुछ कमाल नहीं कर पाए थे।

विदेशी सरजमीं पर श्रेयस अय्यर की शॉर्ट गेंद से खिलाफ दिक्कत और भी बड़ी हो जाती है। इस सीरीज में भी उन्हें नंबर-3 के बल्लेबाज के रूप में देखा जा सकता है। इस बल्लेबाज का लगतार फ्लॉप होना भी टीम इंडिया (Team India) की हार का बड़ा कारण बन सकता है। क्योंकि विंडीज के गेंदबाज उनकी कमजोरी पर वार करने से बिल्कुल नहीं चूकना चाहेंगे।

shikhar dhawan team india shreyas iyer Prasidh Krishna WI vs IND WI vs IND ODI WI vs IND ODI Series 2022