आज के दिन WTC FINAL में टीम इंडिया को करने होंगे 3 अच्छे फैसले, जिससे कर सकेगी वापसी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team india-3 decision

भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच का आज चौथा दिन है. जिसकी शुरूआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को वापसी करने के लिए एक मजबूत प्लान की जरूरत होगी. ताकि आज के दिन वो मैच में शानदार वापसी कर सके. इस टेस्ट मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से कीवी खिलाड़ियों के नाम रहा था.

ऐसे में विराट एंड कंपनी को अगर इस चैंपियन ट्रॉफी को अपने हाथ में उठाने का अनुभव करना है तो टीम को एक ठोस कदम के साथ वापसी करने की जरूरत होगी. ताकि, मैच में अपनी पकड़ को मजबूत कर सकें. हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन 3 फैसलों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके दम पर भारत दोबारा से मुकाबले में वापसी कर सकता है.

जल्दी से केन को भेजना होगा पवेलियन

Team India

तीसरे दिन टीम इंडिया (Team India) को ऑलआउट करने के बाद कीवी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत की थी. डेवोन कॉनवे ने टॉम लैथम के साथ 53 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई थी. लेकिन अश्विन का शिकार बनने के बाद मैदान पर कप्तान केन विलियमसन उतर चुके हैं.

उन्होंने अब तक 37 गेंद में 12 रन की पारी खेली है और क्रीज पर टिके हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ना चाहती है और गेम में फिर से वापसी करना चाहती है, तो उसे पहले केन विलियमसन को अपना शिकार बनाना होगा और उन्हें खेल की शुरूआत में ही मैदान से रफा-दफा करना होगा.

टेस्ट फॉर्मेट में 53 की औसत से बल्लेबाजी करने वाले विलियमसन को लंबी पारी खेलने से रोकना है तो उन्हें भारतीय गेंदबाजों को वापस पवेलियन लौटाना होगा.

250 के स्कोर तक कीवी टीम को होगा रोकना

publive-image

भारतीय टीम 92.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर महज 217 रन के अंदर ऑलआउट हो गई. इसमें सबसे बड़ा योगदान काइल जैमिसन का रहा. जिन्होंने इस चैंपियनशिप में फाइव विकेट हॉल लेते हुए बड़ा कारनामा किया. उन्होंने भारत के मुख्य बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई.

ऐसे में अब भारतीय गेंदबाजों को अपना दमखम दिखाने की जरूरत है. अगर टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वापसी करना चाहती है, तो उसे कीवी टीम को 250 रन के अंदर किसी भी सूरत में रोकना होगा.

इस दौरान गेंदबाजों को इस बात पर भी खास ध्यान देना होगा कि, विरोधी टीम के किसी भी बल्लेबाज के बीच एक बड़ी साझेदारी ना हो पाए. अगर भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड को 250 रन के स्कोर पर रोकने में कामयाब साबित होते हैं तो मैच में टीम वापसी कर सकती है.

फिर बल्ले से करनी होगी अच्छी शुरुआत

publive-image

न्यूजीलैंड को ऑलआउट करने के बाद बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों को अपनी गलती में खास सुधार करना होगा और एक लंबी बेहतरीन पारी खेलनी होगी. खासकर सलामी जोड़ी को एक बेहतरीन शुरूआत देने के साथ लंबी साझेदारी भी करनी होगी.

इसके साथ ही मध्यक्रम के बल्लेबाजों को भी अपनी कमियों को दोहराने से बचना होगा और जिम्मेदारी के साथ बल्ले से खास कमाल दिखाना होगा. दूसरी पारी में टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी के दौरान रोहित, गिल के साथ ही कोहली, रहाणे और पुजारा से भी लोगों को एक बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी.

अगर भारतीय टीम इस प्लान पर खरा उतरने में साबित होती है तो यकीनन टीम मैच में वापसी कर सकती है. फैंस की निगाहें एक बार फिर पंत पर टिकी होंगी. इसलिए हर हाल में भारत को अपनी कमजोरियों को दूर करने के साथ बल्ले के दम पर कीवी खिलाड़ियों पर दबाव बनाना होगा.

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम केन विलियमसन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट 2021