इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे नॉटिंघम टेस्ट मैच के 3 दिन पूरे हो चुके हैं। पहली पारी में इंग्लैंड को 183 पर समेटने के बाद Team India ने पहली पारी में 278 रन बनाए और 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि तीसरे दिन के तीसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने बिना विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं।
अभी फिलहाल दोनों ही टीमें मैच में बनी हुई हैं। लेकिन मैच के चौथे दिन Team India अपना दबदा कायम करना चाहेगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 चीजों के बारे में बताते हैं, जिसे करके भारतीय टीम मैच में चौथे दिन अपना दबाव बना सकती है।
Team India को चौथे दिन करने चाहिए 4 काम
1- ओपनिंग जोड़ी को ना हासिल करने से दें बढ़त
पहली पारी के आधार पर Team India 95 रनों की बढ़त बनाने में सफल रही, ऐसे में अब टीम का पहला लक्ष्य चौथे दिन मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों को इस बढ़त के पार जाने से रोकना होगा। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 25 रन रहा और टीम अभी भी 70 रन पीछे हैं।
इंग्लैंड के लिए रोरी बर्न्स (11) और डॉम सिब्ली (11) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया के गेंदबाजों को चाहिए कि वह जल्द से जल्द दोनों ओपनर्स को आउट कर टीम को एक बेहतर शुरुआत दिलाए, क्योंकि अगर यह ओपनिंग जोड़ी अकेले 95 रनों के पार पहुंच गई तो विराट एंड कंपनी को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
पहली पारी में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन बर्न्स और सिबली दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी है और वह जरुर अपनी टीम को बड़ी बढ़त और एक बेहतर शुरुआत दिलाना चाहेंगे।
2- इंग्लैंड को करना होगा जल्दी ऑलआउट
पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों का दूसरा लक्ष्य इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट करने पर रहेगा। मौसम के हालात और अभी तक प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया का पलड़ा इस मुकाबले में भारी नजर आ रहा है, लेकिन आज हमारे गेंदबाजों ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को पैर जमाने के अवसर दिए तो हाथ में नजर आता यह मुकाबला आसानी के साथ फिसल जाएगा।
पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज लय में नजर नहीं आए थे और उसके अलावा न्यूजीलैंड सीरीज में भी बल्लेबाजों ने कुछ जलवा नहीं बिखारा था, ऐसे में भारतीय गेंदबाज इस कमजोर कड़ी का फायदा उठाते हुए मेजबान टीम को चौथे दिन एक बड़ी बढ़त बनाने से पहले समेटना चाहेंगे। Team India के गेंदबाजों को अगर ऐसा करना है तो दिन की शुरुआत से ही अंग्रेजों पर दबाव कायम करना होगा।
3- बल्ले से फिर दिखाना होगा जलवा
चौथे दिन Team India का अंतिम लक्ष्य अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने व स्कोरबोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन लगाने का होगा। पहली पारी में भारत ने 278 रनों का स्कोर बनाया था, हालांकि टीम की शुरुआत बेहद ही दमदार देखने को मिली थी लेकिन इसके बाद मध्यक्रम के खिलाड़ियों ने काफी निराश किया था।
मगर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के पास अपनी गलतियों को सुधारने का मौका है और उनकी नजर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने पर रहेगी। ताकि इससे न सिर्फ इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़े बल्कि मुकाबला भी भारत के हाथों में नजर आए। खासतौर पर पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा से फैंस को दूसरी पारी में भी आतिशबाजी की उम्मीद रहेगी।