भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को मिली पहली हार के बाद क्रिकेट फैंस खासा नाराज हैं. जिसका गुस्सा कहीं न कहीं लोग टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर निकाल रहे हैं. हालांकि इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे में कुछ बड़े बदलाव के साथ इस मैच में भारतीय टीम उतर सकती है.
दरअसल पहले मैच में 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया, इस श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में 3 बदलाव के साथ के साथ उतर सकती है. जिसमें 2 खिलाड़ियों का डेब्यू करना भी संभव माना जा रहा है. कौन से होंगे यह 3 खिलाड़ी? इस रिपोर्ट के जरिए डालते हैं एक नजर...
इशान किशन
पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम की शुरूआत केएल राहुल (KL Rahul) के साथ शिखर धवन (Shikhar Shawan) ने की थी. लेकिन महज 4 रन बनाकर वो इंग्लैंड (England) के खिलाफ पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे. ऐसे में लोगों ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े किए थे. क्योंकि धवन निरंतर अच्छी फॉर्म में नहीं हैं.
शिखर धवन के फ्लॉप होने के बाद इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया केएल राहुल के साथ इशान किशन (Ishan Kishan) को उतार सकती है. यदि ऐसा हुआ तो यह इशान का पहला अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच होगा. इसके पीछे की वजह यह है कि, इन दिनों इशान शानदार फॉर्म में हैं.
हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में झारखंड़ की तरफ से उन्होंने कई शानदार कप्तानी पारियां खेली थी. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में उन्होंने कुल 5 मुकाबले खेले थे, जिसमें 43.00 की शानदार औसत से उन्होंने 215 रन बनाए थे. उनका बल्लबाजी स्ट्राइक रेट 126.47 था. इसमें इशान का 1 शतक भी शामिल है. उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें दूसरी मैच में उतारा जा सकता है.
राहुल तेवतिया
दूसरा बड़ा बदलाव टीम इंडिया राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के रूप में अक्षर पटेल (Axar Patel) के तौर पर कर सकती है. जिनकी गेंदबाजी तो अच्छी है ही, साथ ही बल्ले से भी वो अच्छी पारी खेलते हैं. डोमेस्टिक क्रिकेट में तहलका मचाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी तेवतिया को अक्षर की जगह डेब्यू करवा सकती है.
इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि, गेंदबाजी के साथ तेवतिया बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दे सकते हैं. जिस तरह से वो विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में हरियाणा की टीम में देते आए हैं. इसके साथ आईपीएल में राजस्थान की टीम में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं. इस साल तेवतिया ने विजय हजारे में हरियाणा की तरफ से सिर्फ 2 मुकाबले खेले थे.
42.00 की शानदार औसत से राहुल ने 2 मैच में 84 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 171.42 का रहा है. 84 रन में उन्होंने 1 अर्धशतक भी जड़ा है. जबकि 5.90 की इकॉनामी रेट से अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो मैच में 4 विकेट लिए थे. अक्षर पटेल पहले मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. गेंदबाजी में उनका दमखम फीका रहा. 3 ओवर में उन्होंने 24 रन दिए और 1 भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए.
दीपक चाहर
पहले टी-20 मुकाबले में मिली हार की एक बड़ी वजह स्पिनरों को फेल होना रहा. इस दौरान युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) इंग्लैंड खिलाड़ियों के सामने पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उन्होंने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए जमकर रन लुटाए, और 44 रन दिए. जबकि बल्लेबाज क्रम की बात करें तो चहल का रिकॉर्ड इस मामले में बेहद खराब रहा है.
पहले मैच में पिच तेज गेंदबाजों के पक्ष में थी, जबकि स्पिनर पूरी तरह से फेल नजर आए थे. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी के हिसाब से टीम इंडिया दीपक चाहर (Deepak Chahar ) के साथ उतरना चाहेगी. क्योंकि इस मामले में चहल से ज्यादा चाहर का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
दीपक चाहर ने भारतीय टीम के लिए अब तक 13 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.57 की इकॉनामी रेट से रन लुटाए है. जबकि टी-20 में युजवेंद्र चहल ने भारत की ओर से 46 मैच में गेंदबाजी की है, और उसमें 8.36 की इकॉनामी रेट से रन दिए हैं. इसके अलावा खास बात यह है कि चाहर निचले स्तर पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. टीम इंडिया उन्हें दूसरे मैच में चहल की जगह उतार सकती है.