टॉस जीतने के मामले में इन 3 कप्तानों की किस्मत है सबसे खराब, एक ने तो तोड़ दिए हैं बदनसीबी के सारे रिकॉर्ड्स

author-image
Shilpi Sharma
New Update
These 3 captains of Team India have been unlucky in the matter of winning the toss

Team India: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें खिलाड़ियों का प्रदर्शन ही टीम के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है. मैदान पर जब चौकों-छक्कों की बारिश होती है तो दर्शकों और फैंस का उत्साह देखते ही बनता है. लेकिन, मुकाबला शुरू होने से पहले टॉस का नतीजा भी दोनों टीमों के कप्तानों के लिए काफी ज्यादा मायने रखता है.

मुकाबले से पहले हर किसी की निगाहें टॉस के रिजल्ट पर होती हैं. कुछ कप्तानों का नसीब इतलना अच्छा होता है कि हर बार वो बाजी मार ले जाते हैं. लेकिन, कुछ कप्तानों का लक इस मामले में हमेशा ही खराब रहा है. खासकर जरूरी मैचों में भी इनकी किस्मत इन्हें धोखा दे जाती है. भारतीय टीम (Team India) में भी ऐसे कुछ मेजबान रहे हैं, जो टॉस के मामले में हमेशा बदनसीब ही साबित हुए हैं.

हम अपनी इस खास रिपोर्ट में टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही 3 भारतीय कप्तानों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो टॉस के मामले में हमेशा बदनसीब रहे और दर्शकों सिर्फ निराशा हाथ लगी.

1. विराट कोहली

virat kohli toss

इस लिस्ट में पहले नंबर पर हम बात करते हैं टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Toss) की, जिनका टॉस के मामले में बेहद खराब इतिहास रहा है. उन्होंने भारत के लिए 7 साल तक कप्तानी की. लेकिन, इस बीच टॉस के मामले में हमेशा फैंस के नि
शाने पर रहे. विराट कोहली के तीनों फॉर्मेट में टॉस हारने का रिकॉर्ड मिल पाना मुश्किल है. लेकिन, टेस्ट प्रारूप में उन्होंने कितनी बार टॉस गंवाया है, इसके पूरे रिकॉर्ड से हम आपको रूबरू करवाते हैं.

दरअसल विराट कोहली ने भारत के लिए 68 टेस्ट मैच में कप्तानी की. इनमें से भारत को 40 मुकाबलों में जीत मिली वहीं 17 मैच में टीम इंडिया (Team India) को हार का मुंह ताकना पड़ा. जबकि 11 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. इन 68 मुकाबलों में विराट कोहली ने 39 बार टॉस गंवाया. जो बेहद खराब रिकॉर्ड रहा है. वहीं लिमिटेड फॉर्मेट में उनका नसीब इस मामले में बेहद खराब रहा है.

खासकर बड़े मैचों में कोहली की किस्मत अक्सर उन्हें धोखा देती रही है. फिलहाल वो इस समय बतौर खिलाड़ी के तौर पर भारत के लिए खेल रहे हैं और आईपीएल में भी कप्तानी से इस्तीफा दे चुके हैं. अक्सर टॉस हारने की वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर रहे हैं.

2. ऋषभ पंत

Rishabh Pant toss

इस सूची में दूसरा बड़ा नाम ऋषभ पंत (Rishabh Pant toss) का आता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में उनका नसीब तो विराट कोहली से भी ज्यादा खराब निकला. केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्हें इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की मेजबानी की जिम्मेदारी दी गई थी. कप्तान के तौर पर उनका डेब्यू तो बेहद निराशाजनक रहा ही लेकिन, उससे कहीं ज्यादा टॉस के मामले में वो बदनसीब साबित हुए.

अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज का अंतिम मैच रविवार को बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरू हुआ था. लेकिन, लागातार बारिश की खलल के वजह से इसे रद्द कर दिया गया और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. हैरानी की बात तो ये थी कि लगातार 5 मैचों में ऋषभ पंत टॉस के लिए उतरे और पाचों मुकाबलों में टॉस मेहमान टीम के कप्तान के पक्ष में रहा.

जबकि आईपीएल में उन्होंने कुल 14 मुकाबले खेले थे और सिर्फ 5 मैचों में टॉस हारे थे. लेकिन, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए 5 मैचों में मिली कप्तानी में उन्होंने विराट कोहली का भी नंबर काट दिया.

3. संजू सैमसन

Sanju Samson toss

इस लिस्ट में तीसरे नंबर टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson toss) का नाम आता है. जिन्होंने अपनी कप्तानी में इसी साल आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स को फाइनल तक का सफर कराया था. इस साल राजस्थान ने फैंस दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी. भले इस टूर्नामेंट का फाइनल खिताब अपने नाम करने से चूक गई. लेकिन, पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया.

इस दौरान सबसे ज्यादा जो चर्चा का विषय रहा वो टॉस का नतीजा रहा. कुल 17 मैच में राजस्थान के लिए इस साल कप्तानी करने वाले संजू सैमसन के पक्ष में इसका नतीजा सिर्फ 5 बार रहा. जबकि 12 मैचों में हुई टास प्रक्रिया में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. यानी कि इस मामले में संजू को भी बदनसीब कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा.

Virat Kohli Sanju Samson rishabh pant