टीम इंडिया की आन बान और शान कहे जाने वाले इन 3 गेंदबाजों ने कटाई नाक, IPL 2024 में हुए बुरी तरह फ्लॉप

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India bowlers Mohammed Siraj, Arshdeep Singh and Mukesh Kumar are in poor form in IPL 2024

IPL 2024: टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए सेवाएं दे रहे हैं. कुछ खिलाड़ी जहां इस लीग में अब तक कमाल का प्रदर्शन करते हुए नज़र आए हैं, तो वहीं कुछ लगातार अपने खराब प्रदर्शन से आलोचकों के निशाने पर हैं. इस लेख में हम बात करेंगे, तीन ऐसे ही तेज़ गेंदबाज़ की जो आईपीएल के 17वें संस्करण में अपनी टीम की ओर से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. ये प्लेयर्स टीम इंडिया की आन बान और शान माने जाते हैं, लेकिन इस सीज़न आईपीएल 2024 में इन्होंने जरूरत से ज्यादा ही निराश किया है.

मोहम्मद सिराज

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक मोहम्मद सिराज की ओर से औसतन गेंदबाज़ी देखी गई है. विश्व कप 2023 के बाद से सिराज की ओर से अब तक उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को नहीं मिला.
  • सिराज साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली गई 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ में भी औसतन गेंदबाज़ी करते हुए दिखे थे. जबकि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भी उन्होंने सिर्फ और सिर्फ निराश ही किया.
  • उन्होनें 4 मैच की 8 पारियों में केवल 6 विकेट अपने नाम किया था. इस सीरीज़ के बाद आईपीएल 2024 में भी उनका खराब फॉर्म जारी है और वे विकेट के लिए तरस रहे हैं.
  • उन्हें पहले मुकाबले में सीएसके के एक भी सफलता हाथ नहीं लगी थी. पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट अपने नाम किया था, जबकि केकेआर के खिलाफ भी उनका खाता नहीं खुला और एलएसजी के खिलाफ 1 विकेट लिए हैं. इसके अलावा राजस्थान के खिलाफ भी उनके हाथ सिर्फ 1 विकेट लगा. इस दौरान वो जमकर रन भी लुटा रहे हैं.

अर्शदीप सिंह

  • अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया था.
  • इसके बाद उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में भी कमाल की गेंदबाज़ी की थी. हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024)में अर्शदीप सिंह की ओर से अब तक शानदार प्रदर्शन देखनो को नहीं मिला.
  • उन्होंने खेले गए 4 मैच में अब तक केवल 2 ही विकेट अपने नाम किया है. तेज़ गेंदबाज़ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में 2 विकेट लिए, जबकि आरसीबी के खिलाफ वो किसी भी बल्लेबाज का शिकार नहीं कर सके.
  • वहीं तीसरे मुकाबले में उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 2 और गुजरात के खिलाफ फिर खाली हाथ रहे.

जसप्रीत बुमराह

  • स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और शायद इसी वजह से दुनिया में उनकी तारीफ के चर्च सुनने को मिलते हैं.
  • जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में खासा प्रदर्शन किया था. उन्होंने 4 मैच में 19 विकेट अपने नाम किया, जिसमें दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट भी झटके थे.
  • हालांकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अब तक खेले गए 3 मैच में उन्होंने केवल 3 ही विकेट हासिल किया है. बुमराह ने पहले मुकाबले में जीटी के खिलाफ 3 विकेट लिया था.
  • जबकि एसआरएच और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी. आईपीएल 2024 में बुमराह अपने रंग में नज़र नहीं आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन और जोस बटलर की बल्लेबाजी के दीवाने हुए फैंस, तो RCB का जमकर उड़ा मजाक, देखिए रिएक्शन

team india jasprit bumrah Arshdeep Singh Mohammed Siraj IPL 2024