Team India के इस खिलाड़ी का करियर सिर्फ 25 साल की उम्र में हुआ खत्म, BCCI एक भी मौका देने के लिए नहीं तैयार
Published - 26 May 2025, 05:14 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) मौजूदा समय में बदलाव के दौर पर दिख रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद एक बार फिर से टीम में कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। लेकिन यहां पर हम आपको भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे बीसीसीआई ने तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका दिया था। लेकिन अब वो टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। माना जा रहा है कि खिलाड़ी को बीसीसीआई दूसरा मौका देने के लिए तैयार नहीं है।
ये भी पढ़े- इस प्लेइंग-11 के साथ पहले टेस्ट में उतरेंगे कप्तान शुभमन गिल? हो गया खुलासा
Team India में इस खिलाड़ी की वापसी मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बीसीसीआई ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। लेकिन भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया तो दूर इंडिया ए टीम में भी मौका नहीं मिला है। वो काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर पृथ्वी शॉ परफॉर्मेंस दे रहे होते, तो उन्हें टीम इंडिया में रोहित शर्मा के स्थान पर नियमित जगह भी मिल सकती थी।
शुभमन गिल खेले थे पृथ्वी शॉ की कप्तानी में विश्वकप
रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद 25 साल के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है। गिल लगातार परफॉर्मेस के दम पर टीम का हिस्सा हैं, जबकि पृथ्वी शॉ ने साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। दिलचस्प बात ये है कि मौजूदा टेस्ट टीम (Team India) की कमान संभालने वाले शुभमन गिल साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप जीते हैं। एक समय पर पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का मिश्रण कहा जाता है।
मुश्किल है Team India में वापसी
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का टीम इंडिया में कमबैक करना काफी मुश्किल माना जा रहा है। लगातार पृथ्वी शॉ का दामन टीम इंडिया से दूर हो रहा है, तो बीसीसीआई भी खिलाड़ी को मौका देने के मूड में नहीं दिख रही है। इस साल वो आईपीएल 2025 में भी अनसोल्ड रहे थे। साथ ही उन्हें घरेलू क्रिकेट से भी दूर रखा जा रहा है। वो पिछले कुछ समय में कई कंट्रोवर्सी में दिख चुके हैं। खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बना चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम एक शतक भी है। साथ ही उन्होंने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं। 79 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1892 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने कह दी ये बड़ी बात