वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हुए 22 भारतीय खिलाड़ी, एयरपोर्ट पर लगी भीड़, अक्षर से लेकर मुकेश कुमार ने दिए पोज, तस्वीरें हुई वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India 22 players leaves for West Indies tour, photos went viral

टीम इंडिया (Team India) 12 जुलाई से वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. जहां पर मेन इन ब्लू 2 टेस्ट, 3 वनडे और 6 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 2 टेस्ट मैच और 3 वनडे के लिए टीम इंडिया (Team India)का ऐलान कर चुकी है. वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. वहीं इस दौरे के लिए टीम इंडिया के कई सितारे वेस्टइंडीज़ रवाना हो चुके हैं. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Team India के 22 खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के लिए भरी उड़ान

Team India

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर में शुमार अक्षर पटेल को भी वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए चुना गया है. वहीं सामने आई नई तस्वीर में देखा जा सकता है कि अक्षर पटेल वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए उड़ान भर चुके हैं. उनके अलावा टीम के कई खिलाड़ियों के अलावा स्पोॉर्ट स्टाफ भी रवाना हो चुके हैं. टीम इंडिया टुकड़ों टुकड़ों में वेस्टइंडीज़ पहुंच रही है.

वेस्टइंडीज़ दौरे का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से शुरु होना है ऐसे में मेन इन ब्लू पहले से ही पहुंच कर अभ्यास करेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में बुरी तरीके से हारने के बाद यह सीरीज़ काफी अहम होने वाली है क्योंकि टीम इंडिया को आने वाले एशिया कप 2023 के लिए कुछ नए खिलाड़ी तराशने हैं.

एशिया कप के लिए अहम है ये सीरीज़

Team India

वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया (Team India)3 मैच की वनडे सीरीज़ भी खेलेगी और एशिया कप 2023 के लिए ये श्रंखला काफी अहम होने वाली है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद  एशिया कप में ही वनडे खेलेगी. इसलिए एशिया कप 2023 के लिहाज़ से ये सीरीज़ काफी अहम होने वाली है. टीम इंडिया एशिया कप को ध्यान में रखते हुए कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है.

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे(उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स

Mukesh Kumar indian cricket team team india Ind vs WI 2023 axar patel