टीम इंडिया के साल 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 5 टेस्ट, 18 ODI खेलेगा भारत, इन खतरनाक टीमों से भिड़ेगा

Published - 27 Nov 2025, 02:22 PM | Updated - 27 Nov 2025, 02:31 PM

Team India 2

Team India: भारत के लिए साल 2026 का चुनौतियों से भरा रहने वाला है, क्योंकि इसी साल भारतीय टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में भाग लेना है। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) का पूरे साल 2026 के लिए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है।

भारत इस वर्ष 5 टेस्ट और कुल 18 वनडे मैच खेलेगी, लेकिन उनका नाम एक से बढ़कर एक टीमों से होने वाला है, जहां भारतीय टीम को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। चलिए आपतो बताते हैं कि कैसा रहने वाला है भारत का 2026 का पूरा शेड्यूल।

न्यूजीलैंड से 3 वनडे खेलेगी भारत

भारतीय टीम (Team India) साल 2026 की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के साथ करेगी। यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर खेली जाएगी, जिसका शुभआरंभ 11 जनवरी से होगा।

तीन मैच की वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों देशों के बीच पांच टी20 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जो कि आगामी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा। बता दें कि, टी20 विश्व कर फरवरी-मार्च में खेला जाएगा और फिर इसके बाद आईपीएल 2026 की शुरुआत होगी।

जून में अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के बाद भारतीय टीम (Team India) का पहला इंटरनेशनल मैच अफगानिस्तान से होगा। दोनों देशों के बीच एक टेस्ट मैच और तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी।

बता दें कि, साल 2018 के बाद पहली बार भारत-अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा, जो कि भारतीय सरजमीं पर होगा। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

जुलाई में होगी इंग्लैंड रवाना

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से टेस्ट और टी20 में दो-दो हाथ करने के बाद भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज और पांच टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी।

वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होगी। लेकिन इससे पहले 1 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। भारत के लिए यह व्हाइट बॉल दौरा काफी रोमांचक हो सकता है।

अगस्त में श्रीलंका जाएगा भारत

इंग्लैंड से वनडे और टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम (Team India) अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ दो-दो हाथ करेगा। यहां पर भारतीय टीम दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका से भिड़ेगी, जो कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है।

बता दें कि, इस सीरीज से भारत करीब 10 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेगा। साथ ही इस सीरीज को 2-0 से जीतकर वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाना भी चाहेगा।

सितंबर में फिर होगी अफगानिस्तान से भिड़त

जून में अफगानिस्तान से एक टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने के बाद भारतीय टीम (Team India) को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है।

यह सीरीज संयुक्त अरब अमीरात में खेली जा सकती है, क्योंकि इस सीरीज की मेजबानी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड करने वाला है। ऐसे में सीरीज यूएई के दुबई और अबू धाबी स्टेडियम में खेली जा सकती है।

सितंबर-अक्टूबर में वेस्टइंडीज से जंग

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से हाल ही में दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था, लेकिन अब अगले साल सितंबर अक्टूबर 2026 में एक बार फिर कैरेबियन टीम भारत आने वाली है।

भारत-वेस्टइंडीज के बीच इस दौरान तीन मैच की वनडे सीरीज और पांच टी20 मैच खेले जाने हैं। यह सीरीज आगामी एकदिवसीय विश्व कप 2027 के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है।

BCCI ने किया भारत के कप्तान-उपकप्तान बदलने का फैसला, श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए अब इन 2 खिलाड़ियों के पास कमान

अक्टूबर-नवंबर में न्यूजीलैंड रवाना होगी Team India

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम (Team India) तुरंत न्यूजीलैंड के लिए उड़ान भरेगी। वहां, पर भारत पहले दो टोस्ट मैच की सीरीज खेलेगा, जो कि काफी धमाकेदार होने वाला है।

इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैच की वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि, भारतीय टीम के लिए यहां पर टेस्ट सीरीज जीतना काफी चुनौतियों से भरा रहने वाला है, क्योंकि कीवियों को उनके गढ़ में हराना बेहद मुश्किल होने वाला है।

दिसंबर 2026 में श्रीलंका से होगी आखिरी भिड़ंत

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी20 खेलने के बाद भारतीय टीम (Team India) दिसंबर तक वापस स्वदेश लौट आएगी, जहां उन्हें श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है।

यहां पर भारत-श्रीलंका के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे। बता दें कि, साल 2026 में यह भारत की अंतिम व्हाइट बॉल सीरीज होने वाली है, जबकि भारत ने साल की शुरुआत भी व्हाइट बॉल सीरीज के लिए साथ ही की थी।

2-0 की हार से गुस्से में आए कोच गंभीर, किया कप्तान बदलने का फैसला, अब ये खिलाड़ी होगा टेस्ट कैप्टन

Tagged:

IND vs NZ team india Team india Schedule cricket news
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारतीय टीम 2026 में 5 टेस्ट और कुल 18 वनडे मैच खेलेगी।

भारत साल 2026 की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से करेगा।

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत अगस्त 2026 में श्रीलंका का दौरा करेगा जहां दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।