SA vs IND: शार्दुल ठाकुर को ट्रोलर्स ने दी फिटनेस पर ध्यान देने की सलाह, वडापाव से कर दी तुलना, पंत की भी लगाई क्लास

author-image
Sonam Gupta
New Update
shardul thakur, team india

South Africa vs Team India के बीच दूसरा मुकाबला जोहान्सबर्ग के वंडरर्स में खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा, क्योंकि उन्होंने भारत को 202 के मामूली स्कोर पर ही समेट दिया। पहले दिन के खत्म होने तक मेजबान टीम का स्कोर 35-1 का रहा। पहला विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाया था, लेकिन फिर भारतीय गेंदबाज विकेट निकालने के लिए संघर्ष करते रहे। इस बीच बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल हुए शार्दुल ठाकुर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

Team India के बल्लेबाजों ने किया बेहद निराश

team india vs SA-KL rahul-R Ashwin

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल की कप्तानी में Team India ने पहले दिन बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी की। पूरी टीम 202 के मामूली से स्कोर पर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने आखिर में 14* रनों की पारी खेल भारत को 200 के पार पहुंचाया। हालांकि जब अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी, तो मोहम्मद शमी ने एडम मार्करम को शुरुआत में ही अपना शिकार बना लिया। मगर इसके बाद भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल सके और मेजबान टीम ने 35-1 का स्कोर खड़ा कर दिया है। भारत 167 रनों से आगे है।

जोहान्सबर्ग में शार्दुल ठाकुर का बल्ला एक बार फिर शांत दिखा और वह शून्य पर ही आउट हो गए। जबकि पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया था। शार्दुल ना तो बल्ले से जलवा दिखा सके और ना ही वह विकेट निकाल सके। इसके चलते सोशल मीडिया पर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। यूजर्स उनकी जगह उमेश यादव को खिलाने की बात करते दिख रहे हैं, इसके अलावा उनकी फिटनेस को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इसके अलावा पंत ने बुमराह की गेंद पर कैच मिस किया था, जिसके चलते उन्हें भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे शार्दुल ठाकुर

team india r ashwin umesh yadav Shardul Thakur South Africa vs Team India