20 साल के भारतीय खिलाड़ी को अचानक न्यूजीलैंड टीम में मिली जगह, इंग्लैंड से पहले इस देश का करेगा दौरा
Published - 20 Jul 2023, 11:27 AM

टीम इंडिया (Team India) से खेलने के लिए कई खिलाड़ियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है और इसके बावजूद भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिल पाती है. वहीं कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के कारण विदेशी सरज़मी का रुख अपनाते हैं. आपको ऐसे कई खिलाड़ी मिलेंगे, जो भारत छोड़ किसी और देश से क्रिकेट खेलने का फैसला करते हैं, आज के लेख में हम बात करने जा रहा हैं एक ऐसे ही 20 साल के भारतीय खिलाड़ी की, जिसे न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम में जगह मिली है.
20 साल के इस खिलाड़ी को मिली जगह
दरअसल न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे से पहले यूएई का दौरा करेगी, दोनों देशों के बीच टी-20 सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ के लिए क्रिकेट न्यूज़ीलैंड ने अपने दल की घोषणा की है. खास बात यह है कि यूएई के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए क्रिकेट न्यूज़ीलैंड ने अपने दल में 20 साल के एक भारतीय मूल के खिलाड़ी आदित्य अशोक (Adithya Ashok)को जगह दी है. अब ये खिलाड़ी न्यूज़ीलैंड की ओर से अपना डेब्यू करेगा. वहीं इस दौरे के लिए टीम की कमान तेज़ गेंदबाज़ टिम साउथी के कंधो पर हैं.
कैसा रहा हैं Adithya Ashok का करियर
आदित्य अशोक (Adithya Ashok)ने न्यूज़ीलैंड के लिए अंडर-19 में भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं. 20 साल के इस लेग स्पिनर ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने 5 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 3.11 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट हासिल किया है. इसके अलावा 15 लिस्ट A मैच में उन्होंने 5.65 की इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट हासिल किया है. वहीं टी-20 में उन्होंने अबतक कुल 19 मैच खेला है, जिसमें आदित्य अशोक (Adithya Ashok) ने 7.08 की इकॉनमी रेट के साथ 21 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
New Zealand टीम का स्क्वाड
टिम साउथी (कप्तान) आदित्य अशोक, चाड बोवेस, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, लॉकी फग्युर्सन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, काइल जैमीसन, कोलो मैककोन्ची, जिमि निशम, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टीम सीफर्ट, हेनरी शिप्ली, विल यंग
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
indian cricket team team india New Zealand cricket team