Team India: आईसीसी वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन भारत में किया जाएगा. जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है. भारतीय क्रिकेट टीम जनवरी यानी इसी महीने से विश्वकप की तैयारी शुरू कर देगी. इतना ही नहीं बल्कि इस साल सबसे ज़्यादा वनडे क्रिकेट खेलने वाली एकलौती टीम बनेगी.
भारत (Team India) जनवरी में 3-3 मैचों की वनडे सीरीज श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड से खेलने वाला है. जिसकी मेज़बानी टीम इंडिया ही कर रही है. वहीं अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आगामी वनडे वर्ल्डकप को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है. जिसको लेकर वह सुर्ख़ियों में हैं.
BCCI ने विश्वकप के लिए Team India के चुने 20 खिलाड़ी
आपको बता दें कि आज यानी 1 जनवरी को बीसीसीआई ने पुनरीक्षण बैठक (रिव्यू मीटिंग) की थी. जिसमें भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़, नियमित कप्तान रोहित शर्मा, एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण और चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा मौजूद थे. इस बैठक का आयोजन मुंबई में हुआ है. जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी वीडियो कॉल के माध्यम से मौजूद थे.
इस मीटिंग में भारतीय बोर्ड ने आगामी वनडे वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम (Team India) के कुल 20 खिलाड़ी चुने हैं. जिन्हें विश्वकप तक रोटेट किया जाएगा. इस बता की जानकारी खुद सचिव जय शाह ने दी है. जय ने अपने बयान में कहा कि,
"20 खिलाड़ी हैं जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया है और उन्हें 2023 विश्व कप तक रोटेट किया जाएगा"
Jay Shah said, "there are 20 players who have been shortlisted and they would be rotated till the 2023 World Cup".
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 1, 2023
विश्वकप और डब्ल्यूटीसी के लिए बनाई योजना
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक बीसीसीआई सोर्स, जोकि खुद उस बैठक का हिस्सा था, उसने क्रिकबज को बताया कि बैठक में आगामी विश्वकप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर योजना बनाई गई है. उसने कहा कि,
"यह एक बहुत ही रचनात्मक और उपयोगी बैठक थी जहां हमने पिछले प्रदर्शन की समीक्षा की है और विश्व कप और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) सहित भविष्य के इवेंट्स के लिए योजना बनाई है. हम यह सुनिश्चित करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे कि आईपीएल कमजोर न हो."
शॉर्टलिस्ट किए गए संभावित 20 खिलाड़ी:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), विराट कोहली. ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सेमसन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर
नोट- ऋषभ पंत के एक्ससीडेंट की वजह से उनके इन 20 खिलाड़ियों में चुने जाने की संभावना कम है. नहीं तो पंत इस समय भारत के तीनों फॉर्मेट में पहली पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं.