टीम इंडिया को लेकर आया बड़ा अपडेट, जुलाई में इंग्लैंड के साथ खेलेगी 2 T20 प्रैक्टिस मैच

Published - 08 Apr 2022, 06:33 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:19 AM

Team India won

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का शेड्यूल आईपीएल 2022 के बाद काफी ज़्यादा टाइट होने वाला है. टीम एक के बाद एक सीरीज़ खेलती हुई नज़र आएगी. आईपीएल खत्म होने के फ़ौरन बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की T20I सीरीज़ खेली जाएगी. जिसकी मेज़बानी भारत करेगा. वहीं 26 और 28 जून को इंडिया 2 T20I मुकाबले आयरलैंड के साथ खेलेगी. ऐसे में अब टीम इंडिया के शेड्यूल को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने से पहले भारत (Team India) 2 प्रैक्टिस T20 मुकाबले भी खेलेगा.

Team India खेलेगी 2 प्रैक्टिस T20 मैच

Team India-Rohit Sharma-Virat Kohli

आपको बता दें कि, भारतीय टीम (Team India) आगामी जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करने जा रही है. जहां सबसे पहले पिछले साल कोरोना महामारी से रद्द हुआ पांचवा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इंडिया इस टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से आगे है. इस टेस्ट मैच का आयोजन 1 से 5 जुलाई के बीच एजबेस्टन में होगा.

इसके बाद टीम इंडिया 3 मैच की T20I सीरीज़ और 3 मैच की ही वनडे सीरीज़ इंग्लैंड से खेलेगा. जिसका आगाज़ 7 जुलाई से होगा. हालांकि अब इस वक्त का सबसे बड़ा अपडेट यह आ रहा है कि टीम इंडिया इंग्लैंड से व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज़ खेलने से पहले 2 अभ्यास मैच भी खेलेगा. जोकि 1 और 3 जुलाई को होंगे. भारत इन प्रैक्टिस मुकाबलों में डर्बीशर और नॉर्थम्पटनशर से भिड़ेगा.

डर्बीशर और नॉर्थम्पटनशर ने की पुष्टि

Team India

इंग्लैंड क्रिकेट की डोमेस्टिक टीम डर्बीशर ने भारत (Team India) और उनके बीच होने वाले मुकाबले की पुष्टी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर की है. डर्बीशर ने इस संबंध में लिखा है कि,

‘‘भारत शुक्रवार एक जुलाई को इंकोरा काउंटी ग्राउंड पर डर्बीशर से भिड़ेगा. विश्व की नंबर एक रैंकिंग की टी20 टीम डर्बीशर के खिलाफ खेलकर आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप की अपनी तैयारी जारी रखेगी."

वहीं नॉर्थम्पटनशर ने लिखा,

"नॉर्थम्पटनशर इस साल गर्मियों में भारत की टी20 अभ्यास मैच के लिये मेजबानी करेगा."

इसके अलावा टीम इंडिया अपकमिंग T20 वर्ल्डकप की तैयारी में बहुत समय से लगी हुई है. भारत ने हाल ही में वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका को घरेलू T20I सीरीज़ में क्लीनस्वीप किया है. वहीं अब सारे खिलाड़ी इस वक्त विश्व की नंबर वन T20 लीग आईपीएल का तजुर्बा ले रहे हैं, जोकि विश्वकप में काफी काम आने वाला है.

Tagged:

indian cricket team team india