SA vs IND: इन 2 खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका दौरे पर चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

Published - 09 Dec 2021, 09:22 AM

SA vs IND: इन 2 खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका दौरे पर चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज

Team India और साउथ अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले भारत की टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है। विराट एंड कंपनी को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि भारत के पास ये साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का गोल्डन चांस है।

क्योंकि भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार खेल दिया है। इसलिए अब उम्मीद की जा रही है कि भारत साउथ अफ्रीका में भी जीत का झंडा लहराएगा। चयनकर्ताओं ने सधी हुई टीम का चयन किया है, जिसमें सभी डिपार्टमेंट मजबूत दिख रहे हैं।

लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो इस टीम में चयन के हकदार थे, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो साउथ अफ्रीका दौरे पर Team India में चयन के थे हकदार।

Team India में चयन के हकदार थे 2 खिलाड़ी

1- सूर्यकुमार यादव

suryakumar yadav, team india
file photo of suryakumar yadav

Team India के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को ड्रॉप कर दिया गया है। असल में सूर्या को इससे पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में चुना तो गया, लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका नहीं मिल सका।

जी हां, टीम संयोजन को देखते हुए अब तक इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को सफेद जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल सका है। मगर साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें मध्य क्रम को मजबूती देने के लिए चुना जा सकता था। अजिंक्य रहाणे व चेतेश्वर पुजारा लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में यदि चयनकर्ता सूर्या को मौका देते, तो कप्तान के पास मध्य क्रम में विकल्प होता। मगर चयनकर्ताओं ने मुंबई के इस बल्लेबाज कों स्क्वाड में शामिल नहीं किया।

2- केएस भरत

KS Bharat-saha, team india

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है। पंत टीम की पहली पसंद विकेटकीपर हैं, जबकि साहा बैकअप कीपर हैं। लेकिन चयकर्ताओं ने केएस भरत को नजरअंदाज कर टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।

असल में, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में साहा के अनफिट होने पर केएस ने कीपिंग के दस्तानों की जिम्मेदारी संभाली थी। जहां, उन्होंने अपनी चुस्ती-फुर्ती से सभी को प्रभावित किया था। लेकिन चयनकर्ता ने साहा पर ही विश्वास दिखाया और उन्हें बैकअप कीपर के तौर पर शामिल किया।

जबकि मुंबई टेस्ट में साहा गर्दन में तकलीफ से जूंझ रहे थे। इसके बावजूद उन्हें टीम में रखा गया है और केएस, जिन्होंने प्रभावित करने के साथ-साथ शानदार कैच लपके और स्टंपिंग की, उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

Tagged:

team india Suryakumar Yadav KS Bharat South Africa Vs India