ENG vs IND: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दिया बयान, नॉटिंघम में नहीं हुई होती बारिश, तो भारत के पास होती 2-0 की बढ़त

author-image
Sonam Gupta
New Update
लॉर्ड्स में हासिल की भारत ने शानदार जीत, सौरव गांगुली भी हुए टीम इंडिया के प्रदर्शन के कायल

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ले ओवल में 25 अगस्त से खेला जाएगा। इस वक्त भारत के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है। Team India ने लॉर्ड्स में 151 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और नॉटिंघम टेस्ट में भी भारत मैच जीतने की स्थिति में दिख रहा था, लेकिन बारिश ने खेल खराब कर दिया। अब इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन ने बयान दिया है कि यदि नॉटिंघम में बारिश नहीं हुई होती, तो भारत के पास इस वक्त 2-0 की बढ़त होती।

भारत होता 2-0 से आगे

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला गया था। मैच में भारत काफी अच्छी कंडीशन में था। लेकिन मैच का आखिरी दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और मैच का परिणाम ड्रॉ रहा। यदि बारिश ना होती, तो मैच भारत जीत सकता था। एथर्टन ने टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में लिखा,

''हालांकि सोमवार को मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने मूर्खतापूर्ण और फिर कमजोर प्रदर्शन किया। लेकिन वो भारतीय टीम थी जिसने छाप छोड़ी। उनके खेल की गंभीरता, जीतने की उनकी इच्छा, और कठिन समय से गुजरने के उनके कौशल से इस बात में कोई संदेह नहीं है कि अगर बारिश ना होती को नॉटिंघम टेस्ट उनके पक्ष में खत्म होता। भारत को 2-0 से आगे होना चाहिए।''

स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेले मैच

इंग्लैंड और Team India के बीच खेली जा रही सीरीज के अब तक जो 2 मैच खेले गए हैं, उसमें इंग्लिश टीम के कई खिलाड़ी अनुपलब्ध रहे हैं। यकीनन ये टीम के लिए बड़ी क्षति है। पूर्व कप्तान ने कहा,

“इंग्लैंड ने ये पहले दोनों मुकाबले तय समय सीमा में अपने स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेले हैं। इन खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के नाम शामिल है। पहले दोनों मुकाबलों में इंग्लैंड के लिए उनके दो दिग्गज खिलाड़ी  जेम्स एंडरसन और जो रूट के होने का फायदा मिला और यही टेस्ट क्रिकेट है। दिग्गज खिलाड़ी टीम की कई खामियों को पूरा कर सकते हैं।"

लय में नहीं दिख रहे खिलाड़ी

Team India 

Team India के साथ खेले गए अब तक दो मैचों में एक चीज जो साफ नजर आई है वह ये है कि, इंग्लैंड की टीम अपने सामूहिक प्रयास के साथ मैदान पर नहीं उतर सकी है। लॉर्ड्स टेस्ट में मानो जो रूट बल्लेबाजई इकाई और जेम्स एंडरसन गेंदबाजी इकाई का जिम्मा उठाकर आगे बढ़ रहे थे। मगर अब आगे यदि टीम को सीरीज में वापसी करनी है, तो यकीनन टीम को सामूहिक प्रदर्शन के साथ वापसी करने की जरुरत है।

विराट कोहली टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत