IND vs WI: पहले T20 मैच में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग XI, इन 2 खिलाड़ियों को मिल सकती है डेब्यू कैप

author-image
Shilpi Sharma
New Update
IND vs WI: India’s Predicted Playing XI For The First T20I

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Team India vs West Indies) के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारत ने मेहमान टीम को 3-0 से शिकस्त दी थी. दोनों टीमें अब तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए कोलकाता का दौरा करने पहुंची हैं. बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए एक मजबूत टीम की घोषणा की है. कुछ खिलाड़ियों को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था उन्हें टी20 में अपनी किस्मत आजमाने का मौका दिया गया है. इसमें कुछ अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं जिन्हें इस श्रृंखला में तराशा जा सकता है. 3-0 से वनडे सीरीज जीतकर आ रही भारतीय टीम का मनोबल इस समय और भी हाई होगा.

लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा मेहमान टीम को कमजोर आंकने की गलती नहीं करना चाहेंगे. एक तरफ कीरोन पोलार्ड जहां टी20 सीरीज में कमबैक करने की कोशिश करेंगे. तो वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस श्रृंखला को भी अपने नाम करना चाहेगी. यूं दोनों टीमे पहला मैच जीतकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बनाने चाहेंगी. लेकिन, ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले अगर टीम इंडिया (Team India) को जीत हासिल करनी है तो बेस्ट प्लेइंग XI कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा. इस आर्टिकल के जरिए एक नजर डालते हैं भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर....

1. रोहित शर्मा

Rohit Sharma

इंजरी से उबरने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले एकदिवसीय मैच में वापसी करते हुए 60 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस घरेलू सीरीज के जरिए अपनी फुलटाइम कप्तानी की भी कमान संभाली है. इस जिम्मेदारी को लेते ही उन्होंने एक बड़ा इतिहास रचा और भारत को 3-0 से वनडे सीरीज में जीत दिलाई. अपनी इस जीत को आगे भी हिटमैन बढाना चाहेंगे और पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की ओर से उनका ओपनिंग करना तय है.

2. ईशान किशन

Ishan Kishan

रेहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बार फिर नजर आ सकते हैं. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें मौका दिया गया था. लेकिन, बड़ी पारी खेलने से ईशान चूक गए थे. औसे में स्क्वॉड से धवन और केएल राहुल बाहर हैं तो हिटमैन ईशान को अपने साथ उतारना चाहेंगे. हालांकि इस मुकाबले में ईशान किशन से एक बेहतरीन शुरूआत की उम्मीद होगी.

3. विराट कोहली

Virat Kohli

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी काफी निराशाजनक थी. जिसे शायद वो भी याद नहीं करना चाहेंगे. उन्होंने 3 एकदिवसीय मैचों में 8, 18 और 0 रन बनाए थे. लेकिन, इस खराब प्रदर्शन की भरपाई वो टी20 श्रृंखला में जरूर करना चाहेंगे. हाल में उनकी इस पारी का कप्तान रोहित शर्मा ने भी बचाव किया था और उनके जल्द ही फॉर्म में वापसी करने की बात कही थी. ऐसे में तीसरे नंबर पर प्लेइंग इलेवन में उनका उतरना तय है.

4. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

चौथे नंबर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बल्लेबाजी लाइन-अप में खास भूमिका निभाएंगे. इसके साथ ही विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. उन्हें दूसरे एकदिवसीय मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी रोहित शर्मा ने आजमाया था. लेकिन, ये एक्पेरीमेंट फेल साबित हुए था. हालांकि आखिरी मुकाबले में उन्होंने 56 रन की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में T20I सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) की ओर से उनका प्लेइंग इलेवन में उतरना तय है.

5. सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मध्यक्रम बैटिंग लाइअप में खास छाप छोड़ी है. ऐसे में पहले टी20 मुकाबले में उन्हें रोहित शर्मा जरूर मौका देना चाहेंगे. उनकी अटैकिंग बल्लेबाजी भारत के लिए एक प्लस प्वाइंट साबित हो सकती है. जैसा कि उन्होंने अभी तक साबित किया है. वनडे सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने कुल 104 रन बनाए. जो भारतीय टीम की जीत में अहम साबित हुई. इतना ही नहीं वाले समय में वो भारतीय टीम के लिए खास विकल्प हैं. इसलिए 5वें नंबर पर उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

6. वेंकटेश अय्यर/दीपक हुड्डा

Deepak Hooda-Venkatesh Iyer

वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसलिए उनकी जगह रोहित शर्मा पहले टी20 मुकाबले में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को मौका दे सकते हैं. अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिटमैन की कप्तानी में ही अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक ज्यादा कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. इसके अलावा अक्षर के रिप्लेसमेंट पर टी20 स्क्वॉड से जुड़े दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की ओर भी जा सकते हैं. उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू के साथ ही बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था. ऐसे में इन दोनों में से किसी एक को टीम इंडिया (Team India) की ओर से प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है.

7. शार्दुल ठाकुर

Shardul Thakur

सातवें नंबर पर दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को उतारा जा सकता है. उन्होंने वनडे सीरीज में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंद से अपना लोहा मनवाया था. 2 वनडे मैच में उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण विकेट झटके थे. खासकर ऐसी परिस्थिति में जब टीम को इन विकेटों की आवश्यकता था. इसके साथ ही शार्दुल अपने बल्ले से भी कमाल करना जानते हैं. उनका यही ऑलराउंडर प्रदर्शन टीम और फैंस को प्रभावित करता है.

8. दीपक चाहर

Deepak Chahar

जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूगदगी में कप्तान रोहित शर्मा दीपक चाहर (Deepak Chahar) के साथ जाना पसंद करेंगे. उन्होंने आखिरी वनडे मैच में न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कहर बरपाया था. खास बात ये है कि चाहर पावरप्ले में विकेट लेने की भी काबिलियत रखते हैं. इतना ही नहीं डेथ ओवर में भी चाहर विकेट निकालना जानते हैं. वहीं फिनिशर के तौर पर भी अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए 8वें नंबर पर तेज गेंदबाज के तौर पर चाहर का भी टीम इंडिया (Team India) की ओर से प्लेइंग इलेवन में उतरना तय है.

9. भुवनेश्वर कुमार

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को भारत की T20I टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले वनडे स्क्वॉड से उन्हें बाहर रखा गया था. पिछले कुछ महीनों से वो लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्हें वनडे सीरीज में भी मौका नहीं मिला था. लेकिन, पहले टी20 मैच में रोहित शर्मा उन पर भरोसा जता सकते हैं. लेकिन, इस मौके को भुवेश्वर कुमार को भुनाना होगा.

10. युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

पहले टी20 मुकाबले में लेग स्पिनर के तौर मैनेजमेंट युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को भी उतार सकती है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार कमबैक किया था. पिछले कुछ महीनों में वो अपने फॉर्म के चलते आलोचकों के निशाने पर रहे थे. लेकिन, अब जब लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी धार हासिल र चुके हैं तो कप्तान हिटमैन उन्हें टीम इंडिया (Team India) की ओर से पहले टी20 मैच में भी मौका देना चाहेंगे.

11. रवि बिश्नोई

Ravi Bishnoi

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 स्क्वॉड में अनकैप्ड खिलाड़ी लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी मौका मिला है. जिन्हें आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपनी टीम में ड्राफ्ट के तौर पर चुना है. पिछले साल इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने इस टी20 सीरीज के लिए चुना था. ऐसे में रोहित शर्मा ने उन्हें आजमाने के लिए डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं.

Rohit Sharma bhuneshwar kumar deepak hooda ISHAN KISHAN ravi bishnoi IND vs WI 1st T20 2022