टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Team India vs West Indies) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 5 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहल टीम के 4 खिलाड़ी शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे पहले और दूसरे मुकाबले में इन खिलाड़ियों का खेलना लगभग मुश्किल है. ऐसे में पहले वनडे के लिए टीम इंडिया (Team India) को अपनी प्लेइंग XI का चयन करने में मुश्किलें हो सकती हैं.
भारत का यह 1000वां वनडे मैच होगा और रोहित शर्मा इस ऐतिहासिक मैच में टीम की कप्तानी करेंगे और इस इतिहास को जीत के तौर पर यादगार बनाने की जरूर कोशिश करेंगे. लेकिन, कैरेबियाई टीम के खिलाफ जीत के साथ भारत को शुरूआत करनी है तो उनसे बेस्ट कॉम्बिनेशन के साथ उतरना होगा. इस आर्टिकल के जरिए हम एक नजर डालते हैं पहले मैच में भारत की संभावित प्लेइंग 11 पर...
1. रोहित शर्मा
ओपनिंग के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इस मुकाबले में उतरना तय है. क्योंकि मैच की कप्तानी का जिम्मा भी हिटमैन ही संभालेंगे. इस श्रृंखला से रोहित शर्मा फुलटाइम कप्तानी की कमान अपने हाथों में लेने जा रहे हैं. सीमित ओवर के फॉर्मेट में हिटमैन का रिकॉर्ड बेहद लाजवाब रहा है. ऐसे में पहले मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में हिटमैन ही नजर आएंगे.
2. ईशान किशन
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा का साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) देंगे. पिछले साल ही इस फॉर्मेट में ईशान ने डेब्यू किया था. ओपनिंग के तौर पर ईशान का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि पहले मैच में केएल राहुल उपलब्ध नहीं रहेंगे और रोहित शर्मा ने खुद भी इस बात के लिए कंंफर्म कर दिया है कि वो ओपनिंग ईशान किशन के साथ ही करेंगे. क्योंकि शिखर धवन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) को इस जोड़ी से एक बेहतरीन शुरूआत की उम्मीद होगी.
3. विराट कोहली
तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का खेलना तय है. साउथ अफ्रीका दौरे पर भी कोहली का बल्ला वनडे सीरीज में चला था. कुल मिलाकर उन्होंने वनडे श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था और अभी कोहली फॉर्म में भी हैं. ऐसा पहली बार होगा जब विराट रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेंगे. फर्स्ट डाउन कोहली बल्ले से एक मजबूत शुरूआत देते हैं. ऐसे में उनसे भी फैंस को खासा उम्मीदें होंगी और शतक के सूखे के खत्म करने इंतजार भी होगा.
4. सूर्यकुमार यादव
चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैनेजमेंट उतार सकता है. क्योंकि इस पोजिशन पर उन्होंने खुद को डेब्यू के बाद से ही साबित कर दिखाया है. उनका प्रदर्शन बल्ले से कमाल का रहा है. अफ्रीकी दौरे पर उन्हें आखिरी वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में उतारा गया था. उस मुकाबले में सूर्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की थी. इसलिए उन पर मैनजमेंट भरोसा जता सकता है. क्योंकि श्रेयस अय्यर भी कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से पहले मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के लिए उपलब्ध नहीं हैं.
5. ऋषभ पंत
5वें नंबर पर बल्लेबाज, विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का उतरना तय है. अफ्रीका दौरे पर भी उन्होंने बल्ले से कमाल किया था. लेकिन, इस घरेलू सीरीज में उन पर मध्यक्रम की बड़ी जिम्मेदारी होगी. पंत को इस प्रारूप में काफी अच्छा अनुभव है. लेकिन, कई बार गलत शॉट चयन की वजह से वो अपना विकेट दे बैठते हैं. इसलिए उन्हें संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी और बल्ले से सर्वश्रेष्ठ देना होगा. ऐस में पहले वनडे में उनके साथ कप्तान जा सकते हैं.
6. दीपक हुड्डा
छठें बल्लेबाज के तौर पर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को डेब्यू कराया जा सकता है. क्योंकि टीम में न अक्षर पटेल हैं और न ही रवींद्र जडेजा इस सीरीज के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में दीपक हुड्डा को पदार्पण करते हुए पहले मैच में देखा जा सकता है. लंबे समय से हुड्डा को अपने वनडे में डेब्यू का इंतजार है. उम्मीद है कि पहले वनडे में उन्हें कुछ खिलाड़ियों की गौरमौजूदगी में ये मौका मिलेगा. घरेलू क्रिकेट में हुड्डा का प्रदर्शन शानदार रहा है. धुआंधार बल्लेबाजी के अलावा हुड्डा गेंदबाजी से भी टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
7. दीपक चाहर
7वें नंबर पर भारतीय मैनेजमेंट दीपक चाहर (Deepak Chahar) के साथ जा सकती है. क्योंकि हाल ही में अफ्रीका दौरे पर आखिरी मैच में उनका न सिर्फ गेंद के साथ बल्कि बल्ले के साथ भी जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. हालांकि शार्दुल और दीपक चाहर के बीच चयन को लेकर कठिन फैसला रहा है. लेकिन, जिस तरह का चाहर का गेंद ही नहीं बल्कि बल्ले के साथ जलवा रहा है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि मैनेजमेंट चाहर को पहली प्रायोरिटी के तौर पर देखेंगे.
8. प्रसिद्ध कृष्णा
तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में 8वें नंबर रोहित शर्मा प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पर विश्वास जता सकते हैं. उन्होंने अफ्रीका दौरे पर भी अपनी विकेट लेने की कला से प्रभावित किया था. हालांकि इस दौरे पर वो महंगे साबित जरूर हुए थे. लेकिन, कृष्णा के परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका दिया जा सकता है.
9. मोहम्मद सिराज
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर भी होगी. क्योंकि इस श्रृंखला में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया है. ऐसे में पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मैनेजमेंज मौका दे सकता है. इस फॉर्मेट में सिराज को ज्यादा अनुभव तो नहीं है लेकिन, उन्हें खुद को साबित करने का अवसर मिल सकता है. ऐसे में सिराज पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.
10. युजवेंद्र चहल
स्पिन गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को दी जा सकती है. हालांकि साउथ अफ्रीका दौरे पर वो उम्मीद के मुताबिक फैंस को कुछ खास प्रभावित तो नहीं कर सके थे. लेकिन, भारतीय सरजमीं पर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें होंगी. चहल का रिकॉर्ड वनडे में लगभग अच्छा रहा है. लेकिन, पिछले कुछ वक्त से वो संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें मौके का फायदा उठाना होगा.
11. कुलदीप यादव
पहले वनडे में कुलदीप यादव को भी मौका दिया जा सकता है. क्योंकि वनडे फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है. यानी पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) की ओर से 'कुल्चा जोड़ी' फिर से अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई दे सकती है. साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार दोनों स्पिनर एक साथ टीम में चुने गए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि कुलदीप (Kuldeep Yadav) और चहल (Yuzvendra Chahal) पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.