ओवल टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कप्तान शुभमन के खास यार की हुई 18 सदस्यीय दल में वापसी
Published - 23 Jul 2025, 02:06 PM | Updated - 23 Jul 2025, 03:09 PM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाली ये भिड़ंत शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए सीरीज में बने रहने के लिहाज से बेहद जरूरी है।
यदि मेजबान टीम मैच अपने नाम कर लेती है तो वो 3-1 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगी और भारत को हार का स्वाद चखना पड़ा। ऐसे में मुकाबला अपने नाम करने के लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड टीम को कड़ी चुनौती दे सकते हैं। इस बीच पांचवें और आखिरी मैच के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम (Team India) की घोषणा हो गई है।
ओवल टेस्ट के लिए Team India का हुआ ऐलान!
शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। तीन में से सिर्फ एक मैच जीतकर मेहमान टीम श्रृंखला में 2-1 से पीछे हैं। वहीं, अब श्रृंखला में बराबरी हासिल करने के लिए भारतीय खिलाड़ी मैनचेस्टर में इंग्लिश टीम का सामना करने वाले हैं।
लेकिन इस भिड़ंत से पहले टीम इंडिया (Team India) के खेमे से कई बुरी खबर सामने आई है। जहां एक तरफ नीतीश कुमार रेड्डी इंजरी की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं, तो वहीं अर्शदीप सिंह और आकाश दीप चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।
युवा खिलाड़ी की Team India में होगी वापसी
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लॉर्ड्स टेस्ट के बाद अभ्यास सत्र के दौरान उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें चौथे टेस्ट के लिए टीम (Team India) से बाहर होना पड़ा। उनकी फिटनेस पर अपडेट देते हुए सहायक कोच रियान टेन डोइशे ने कहा था कि,
“हम मैनचेस्टर टेस्ट पास आने पर टीम संयोजन के बारे में फैसला लेंगे, खासकर अर्शदीप की स्थिति को ध्यान में रखते हुए. उसे कट लगा है, लेकिन देखना है कि यह कितना गहरा है. मेडिकल टीम उसे डॉक्टर के पास ले गई है और देखना है कि उसे टांके आते हैं या नहीं।” हालांकि, अब रिपोर्ट्स आ रही है कि अर्शदीप सिंह की द ओवल के लिए टीम में वापसी हो जाएगी।
इंजरी की वजह से Team India से हुए बाहर
गौरतलब यह है कि पांचवें टेस्ट मैच में भारत 18 सदस्यीय टीम के साथ मैदान पर उतर सकता है, जिसमें अर्शदीप सिंह के अलावा कई स्टार खिलाड़ियों का चयन हो सकता है। बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल (कप्तान) के साथ ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन का विकल्प मौजूद होगा।
रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर टीम के ऑलराउंडर होंगे। जबकि गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह समेत जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्ण को शामिल किया जाएगा।
- ओवल टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय टीम घोषित: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान हुआ, जिसमें कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिला।
- अर्शदीप सिंह की वापसी की उम्मीद: इंजरी की वजह से मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो जाने के बाद अर्शदीप सिंह की पांचवें और आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
- ये खिलाड़ी नहीं होगा हिस्सा: भारतीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।
- इस खिलाड़ी की हुई सप्राइज़ एंट्री: अर्शदीप सिंह के अनफ़िट होने की वजह से भारतीय चयनकर्ताओं ने चौथे टेस्ट के लिए युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया था। नीतीश कुमार रेड्डी के बाहर हो जाने के बाद वह ओवल टेस्ट के लिए भी अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं।
ओवल टेस्ट के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, अर्शदीप सिंह
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर