लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन की अगुवाई में गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को मौका
Published - 05 Jul 2025, 09:22 AM | Updated - 05 Jul 2025, 09:30 AM

Table of Contents
Lord's Test: बर्मिंघम में टीम इंडिया इंग्लैंड (England vs India) के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है, जिसमें दोनों टीमों के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिली है। लीड्स की हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों का लक्ष्य यह मैच अपने नाम करने का है।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान (Lord's Test) पर खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेलने वाले पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
Lord's Test के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान
10 जुलाई से ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान (Lord's Test) पर शुरू होने वाले हाई-वोल्टेज टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में जहां कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने अपनी जगह बरकरार रखी है, वहीं कई युवा प्रतिभाओं को भी मौका मिला है, जो भविष्य के सितारों की झलक दिखाते हैं.
इस टीम की कप्तानी की बागडोर युवा और होनहार शुभमन गिल को सौंपी गई है. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दौरान वह इस भूमिका कमाल के नजर आए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें कप्तान बनाने का निर्णय लिया।
गुजरात टाइटंस के 5 खिलाड़ियों को मिला मौका
लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) के अलावा गुजरात टाइटंस के चार और खिलाड़ियों का चयन हुआ है। भारतीय चयनकर्ताओं ने वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और साई सुदर्शन को भी 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। अपनी ऑफ-स्पिन और उपयोगी निचले क्रम की बल्लेबाजी के साथ वॉशिंगटन सुंदर टीम के लिए एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।
वहीं, प्रसिद्ध कृष्ण अपनी तेज गति और उछाल भरी गेंदों से इंग्लिश टीम पर कहर बरपा सकते हैं। हालांकि, उनका शुरुआती दो मुकाबले में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। अब अगर उन्हें तीसरे मैच में मौका मिलता है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी कर सभी को प्रभावित करना चाहेंगे।
इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए बन सकते हैं काल
मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक होंगे। जसप्रीत बुमराह के बाद वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का स्तम्भ हैं। एजबेस्टन टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान उनकी गेंदबाजी मेजबान टीम के लिए काल साबित हुई थी।
युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन भी लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) का हिस्सा होंगे। आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी का पहले टेस्ट मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। दोनों पारियों में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए थे।
Lord's Test में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
‘क्रिकेट का होम ग्राउंड’ कहे जाने वाले लॉर्ड्स में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें तीन ही मैच वह अपने नाम कर पाई। जबकि इस दौरान इंग्लिश टीम के हाथ 12 जीत लगी और चार मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए। 1986 में कपिल देव ने की अगुवाई में भारत ने मेजबान टीम को इस वेन्यू पर मात दी थी। इसके 28 साल बाद यानी 2014 में एमएस धोनी भारत को लॉर्ड्स टेस्ट जीताने वाले दूसरे कप्तान बने। तीसरी जीत टीम इंडिया के हाथ 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में आई थी।
Lord's Test के लिए भारतीय टीम
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
Lord's Test : लॉर्ड्स भारत के आंकड़ें
कुल खेले गए टेस्ट मैच | भारत ने जीते | भारत ने हारे | मैच ड्रॉ रहे |
19 | 3 | 12 | 4 |
Tagged:
shubman gill team india Mohammed Siraj Sai Sudarshan Ind vs Eng Prasidh Krishna Washington Sundar England vs Indiaऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर