अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह-सिराज समेत 6 धाकड़ तेज गेंदबाज हुए शामिल

Published - 06 Jul 2025, 01:58 PM | Updated - 06 Jul 2025, 02:09 PM

Team India 18 Member Squad For Last 3 Test Matches Vs England 6 Fast Bowlers Including Bumrah Siraj Included

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच लीड्स के मैदान पर खेला गया, जहां पर शुभमन गिल को बतौर टेस्ट कप्तान अपने पहले ही मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। अब एजबेस्टन के मैदान पर टीम इंडिया ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते अच्छी लीड बना ली है। लेकिन इंग्लैंड में भारतीय टीम को साल 2007 के बाद से एक भी टेस्ट में जीत हासिल नहीं हुई है।

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम सामने आई है। अंग्रेजों के खिलाफ अब टीम को लॉर्ड्स, मेनचेस्टर और लंदन में टेस्ट मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम (Team India) में 6 धाकड़ गेंदबाजों की शामिल किया गया है। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि कोच गौतम गंभीर को कप्तान शुभमन गिल इस साल टेस्ट सीरीज फतेह करके भारत लौटेंगे।

टी20 टूर्नामेंट के लिए Team India का हुआ ऐलान, RCB को चैंपियन बनाने वाले एक भी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट के लिए Team India का ऐलान

Team India 18 Member Squad For Last 3 Test Matches Vs England 6 Fast Bowlers Including Bumrah Siraj Included 1

भारतीय टीम (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच में अब टेस्ट सीरीज के तीन टेस्ट खेला जाना बाकी है। जिसके लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर द्वारा घोषित की गई 16 खिलाड़ियों की टीम सामने है। टीम की कप्तानी शुभमन गिल और उप-कप्तानी ऋषभ पंत के हाथ में है। वहीं, पंत ही विकेटकीपर की भूमिका में भी हैं। सलामी बल्लेबाजी की जिम्मा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साई सुदर्शन को सौंपा गया है। वहीं, सीरीज के बाकी तीन टेस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन के डेब्यू की भी उम्मीद है।

वहीं, मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी केएल राहुल, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी को सौंपी गई है। हम जानते हैं कि इंग्लिश पिचों पप तेज गेंदबाजी को बोलबाला होता है। ऐसे में बतौर स्पिनर रवींद्र जडेजा,वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को स्थान मिला है। हालांकि, अभी तक दो मैचों में कुलदीप यादव की प्लेइंग-11 में स्थान नहीं दिया गया है।

ये 6 तेज गेंदबाज हैं Team India का हिस्सा

इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम में कुल 6 तेज गेंदबाज शामिल हैं। इसमें टीम इंडिया के सबसे प्रभावशाली बॉलर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है। सीरीज के पहले टेस्ट में लीड्स के मैदान पर जसप्रीत बुमराह और दूसरे टेस्ट में एजबेस्टन के मैदान पर मोहम्मद सिराज ने अपनी तेज गेंदबाजी में विरोधियों को परेशान किया था। अब बाकी के तीनों मुकाबलों में तेज गेंदबाजों से विकेट दिलाकर जीत जिताने की उम्मीद होगी।

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम आई सामने, बाबर-रिजवान ड्रॉप, तो शादाब-शाहीन को वापसी का मौका

बताते चलें, भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज के सिर्फ तीन मैचों में ही टीम का हिस्सा होंगे, ये सीरीज की शुरुआत से पहले ही साफ कर दिया गया था। वो लीड्स में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। एजबेस्टन की प्लेइंग-11 से वो बाहर हैं। तो अब लॉर्ड्स में खेले जाने वाले मुकाबले में उनकी वापसी पक्की है। इसी के साथ ही कहा जा रहा है कि मेनचेस्टर के मैदान पर आराम देने के बाद उन्हें लंदन टेस्ट में वापसी कराई जा सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स
दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट 23 से 27 जुलाई मैनचेस्टर
पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त लंदन

12 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, IPL में शामिल हुए सिर्फ 2 खिलाड़ियों को टीम में मौका

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir bcci rishabh pant Ind vs Eng
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर