अफगानिस्तान वनडे सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, एक साथ 6 ओपनर को मिली जगह, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
team india 18 member squad announced for afghanistan odi series, flop player got captaincy

IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप को जीतकर 10 साल से चले आ रहे ICC खिताब के सूखे को खत्म करना चाहती है. यही वजह है कि वनडे विश्व कप की तैयारी में टीम इंडिया (Team India) कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. हाल के दिनों में टीम इंडिया ने ज्यादातर टी 20 खेले हैं तथा ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट खेले हैं जबकि विश्व कप वनडे फॉर्मेट का है. इसलिए विश्व कप से पहले टीम इंडिया ज्यादा से ज्यादा वनडे खेल अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहती है.

अफगानिस्तान के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज इसी के लिए प्रस्तावित है. अफगानिस्तान सीरीज के लिए बीसीसीआई एक आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ी को जहां कप्तान बना सकती है वहीं टीम में कई ओपनर भी नजर आ सकते हैं. आईए जानते देखते हैं अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित 18 सदस्यीय टीम इंडिया कैसी हो सकती है.

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

KL Rahul

अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे और टीम में वापसी की कोशिश कर रहे के एल राहुल (KL Rahul) को सौंप सकती है. बता दें कि के एल राहुल को विश्व कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खिलाने की बात चल रही है. इसलिए अफगानिस्तान सीरीज इस खिलाड़ी के लिए काफी अहम साबित हो सकती है.

टीम में होंगे 6 ओपनर

Shubman Gill

अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 6 सलामी बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है. इसके पीछे बीसीसीआई की योजना भविष्य के लिए अच्छे ओपनर बल्लेबाज की तलाश है जो रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल के साथ भारतीय पारी की शुरु कर सके. के एल राहुल खुद ओपनिंग बल्लेबाज हैं. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल को इस सीरीज में जगह दी जा सकती है.

इन खिलाड़ियो को भी मौका

Axar Patel

6 ओपनर बल्लेबाजों के अलावा बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है.  इसके अलावा तेज गेंदबाज के रुप में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा को मौका दिया जा सकता है. वहीं विशेषज्ञ स्पिनर के रुप में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है.

अफगानिस्तान के खिलाफ संभावित टीम इंडिया

के एल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, विजयशंकर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें- पहले भारत से की गद्दारी फिर RCB को भी दिया धोखा, अब इस विदेशी टीम में डेब्यू करने जा रहा है यह भारतीय खिलाड़ी

Prithvi Shaw team india indian cricket team kl rahul Sanju Samson IND vs AFG