अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया की लिस्ट, गिल (कप्तान), अय्यर, ईशान, शमी, जडेजा, शार्दुल...
Published - 17 Sep 2025, 06:04 PM | Updated - 17 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
Team India: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही. इतना ही गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC 2025 का खिताब अपने नाम करने में सफल रही. वहीं आगामी दिनों में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज भारत के दौरे पर आना है.
उससे पहले फैंस की निगाहें टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड पर होगी. मुख्य चयनकर्ता ने इस सीरीज के लिए लगभग 17 प्लेयर्स का नाम फाइनल कर लिया है जिन्हें स्क्वाड में चुना जा सकता है. आइए भारत और अफ्रीका (IND vs SA 2025) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
साउथ अफ्रीका से Team India कब खेलेगी 2 टेस्ट ?
टीम इंडिया (Team India) एशिया कप के बाद रैड बॉल क्रिकेट की तैयारियों में जुट जाएगा. बैक टू बैक 2 टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहले अक्टूबर में वेस्टइंडीज से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है. उसके बाद फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी.
इस बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर 2025 को कोलकाता में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर 2025, बार्सपारा स्टेडियम, गुवाहाटी होगा.
शुभमन गिल कप्तान, ऋषभ पंत होंगे उपकप्तान
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल को टीम इंडिया (Team India) का नया टेस्ट कप्तान चुना गया है. गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं अब शुभमन गिल भारत नें पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज कैप्टेंसी हुए नजर आएंगे. जबकि ऋषभ पंत को उकप्तान के रूप में चुना जा सकता है
साल 2022-23 में दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जो 1-1 से ड्रॉ रही है. ऐसे में गिल की कोशिश रहेगी इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर सीरीज पर कब्जा जमाया जो काम वो इंग्लैंड में करने में चूक गए थे वो भारत में अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतकर पूरा करना चाहेंगे.
अय्यर, ईशान और शमी की हो सकती है वापसी
अंत में बात करते हैं किन खिलाड़ियों को अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर शानदर फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में 600 अधिक रन बनाए. वहीं घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं. मगर, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला.
उन्होंने इसी टीम के खिलाफ साल 2024 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. मगर, अफ्रीका के खिलाफ वापसी का चांस मिल सकता है. देखा गया था चयनकर्ताओ ने करूण नायर और साई सुदर्शन को मौका दिया था जो मध्य क्रम मेंटीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए.
वहीं उनके अलावा बैकअप कीपर के तौर ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है. साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने के बाद से ही बाहर चल रहे हैं. सीनियर तेज मोहम्मद सिराज वापसी के लिए पूरी तरह से फिट है. उन्होंने दलीप ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया. इस दौरान अच्छी लय में दिखे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
भारतीय दल : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, आकाशदीप, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
IND vs AUS 2025 : टेस्ट शेड्यूल
टेस्ट | तारीख | स्थल |
---|---|---|
पहला टेस्ट | 14 नवंबर 2025 | ईडन गार्डन्स, कोलकाता |
दूसरा टेस्ट | 22 नवंबर 2025 | बार्सपारा स्टेडियम, गुवाहाटी |
यह भी पढ़े : पाकिस्तान भी नहीं कर सका बॉयकाट, मैच रैफरी एंडी प्रॉयक्रॉफ्ट की नही हुई छुट्टी, जय शाह ने गजब तरीके से निकाला हल
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर