अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, शुभमन गिल नहीं ये 23 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान

Published - 08 Nov 2025, 11:41 AM | Updated - 08 Nov 2025, 11:42 AM

Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है, जहां पर पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टी20 सीरीज समाप्ति के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं और इसके बाद टीम इंडिया (Team India) का सामना अफगानिस्तान से होगा।

इस एकमात्र टेस्ट मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है, जिसमें शुभमन गिल को नहीं, बल्कि एक 23 वर्षींय खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है। जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया जा सकता है। बता दें कि, काफी लंबे समय बाद भारत और अफगानिस्तान के बीच लाल गेंद का खेल खेला जाना है। चलिए आपको बताते हैं किसे बनाया जा सकता है, कप्तान और किसे-किसे मिलेगा टीम में मौका।

23 वर्षींय खिलाड़ी बना कप्तान!

भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाले एकमात्र टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं। 23 वर्षींय जायसवाल ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में पदार्पण किया था।

इसके बाद से वह भारत (Team India) के लिए 26 मैच की 49 पारियों में 51.65 की शानदार औसत के साथ 2428 रन बना चुके हैं। इस दौरान यशस्वी ने 7 शतक और 12 अर्धशतक ठोके हैं। यानी 26 मैच में उन्होंने 19 बार पचास या उससे अधिक रन बनाए हैं। यही कारण है कि बीसीसीआई उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में कप्तानी करने का मौका दे सकती है।

वरिष्ठ खिलाड़ियों को मिला आराम!

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विरुद्ध एकमात्र टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और नियमित कप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है।

दरअसल, ये खिलाड़ी काफी लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में सक्रिय हैं और यही कारण है कि बीसीसीआई अफगानिस्तान के खिलाफ इन्हें आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकती है। इस एकमात्र मैच में भारत (Team India) के कई युवा खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंदबाजी का हुनर दिखाते नजर आ सकते हैं।

अफ्रीका टेस्ट सीरीज में जगह डिजर्व नहीं करते ये 2 प्लेयर, लेकिन कोच गंभीर के लाडले होने के चलते मिली जगह

कब खेली जाएगी सीरीज?

भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट सीरीज जून 2026 में खेली जाएगी। लेकिन, अभी तक इस मैच का स्थान तय नहीं हुआ है और न ही इसको लेकर कोई तारीख जारी की गई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि जून के शुरुआती सप्ताह के अंदर इस मैच का आयोजन करवाया जा सकता है, क्योंकि इसके बाद भारत (Team India) को कई अहम सीरीज में हिस्सा लेना है।

साथ ही यह मैच दिल्ली या बेंगलुरू में खेला जा सकता है। बता दें कि, इससे पहले दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला गया था। उस मैच में भारतीय टीम (Team India) ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान पहली पारी में 109 और दूसरी पारी में 103 रन पर ढेर हो गई थी और यह मैच वह पारी और 262 रन से हारी थी। हालांकि, इस बार की अफगानिस्तान टीम पहले से अधिक मजबूत और अनुभव हासिल कर चुकी है।

Team India का संभावित स्क्वाड

अभिमन्यू ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल (कप्तान), साईं सुदर्शन, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (उप कप्तान/विकेटकीपर), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), हर्ष दुबे, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, साई किशोर, तिलक वर्मा, आयुष म्हात्रे, वाशिंगटन सुंदर, तनुष कोटियन, और खलील अहमद।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम आई सामने, गिल(कप्तान), पंत, राहुल, जायसवाल...

Tagged:

team india afghanistan cricket team yashasvi jaiswal India vs Afghanistan Test
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को कप्तान बनाया जा सकता है।

केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और नियमित कप्तान शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है।

यशस्वी जायसवाल ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में पदार्पण किया था।