team india
Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरा करना है। 10 दिसंबर से भारत के इस दौरे की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच टी20, वनडे और टेस्ट मुकाबले खेले जाने हैं। भारत बनाम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 दिसंबर से होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र के लिहाज से टीम इंडिया के ये सीरीज काफी अहम है।

इसलिए इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारतीय चयनकर्ता रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा हेड कोच की जिम्मेदारी अनिल कुंबले को सौंपी जा सकती है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किन 17 खिलाड़ियों को टीम (Team India) में शामिल किया जा सकता है।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर मिल सकती है जगह 

Team India: Yashasvi jaiswal

सबसे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाजों की बात की जाए तो इसके दावेदार शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड हैं।

रुतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक इस फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कमाल का रहा है। इस प्रारूप में उन्होंने कुल 1941 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 42.19 का रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रुतराज गायकवाड के नाम छह शतक अरु नौ अर्धशतक शामिल है। वहीं, 11 टी20 क्रिकेट में उन्होंने 212 रन बनाए हैं। दो वनडे मैच में वह 27 रन ही बना सके। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बूते वह टेस्ट टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं। 

आईपीएल 2023 में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जुलाई में वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टेस्ट मैच के जरिए इस प्रारूप में डेब्यू किया था। अपने पहले टेस्ट मुकनले में धमाकेदार बल्लेबाजी कर सभी को प्रभावित किया था। जिसके बाद रोहित शर्मा ने उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने के और मौके दिए। दो मैच में उन्होंने 88.7 की बेहतरीन औसत से 266 रन ठोके। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक है।

साल 2020 में टेस्ट क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन इस प्रारूप में ठीक-ठाक रहा था। उन्होंने अपना आखर टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें वह कुछ खास नहीं कर सके थे। हालांकि, इस बात को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से भारत के लिए कई मुकाबले जीते हैं। 18 टेस्ट मैच की 33 पारियों में उन्होंने 966 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Prev1 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse