1 तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या(कप्तान), अय्यर, पंत, जायसवाल....

Published - 02 Oct 2025, 06:21 PM

Team India

Team India: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच एक बार फिर कांटे की भिड़ंत होने वाली है, लेकिन इस बार यह सीरीज सफेद कपड़ो में नहीं बल्कि रंगीन जर्सी में खेली जाएगी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए हुंकार भर ली है, जबकि टीम इंडिया के 16 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ चुके हैं।

बोर्ड इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंप सकता है तो श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल की टी20 टीम में वापसी हो सकती है जो कि काफी लंबे समय से बाहर हो चल रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कब शुरू हो रही है ये रोमांचक सीरीज और किन-किन खिलाड़ियों को चयन समिति स्क्वाड में मौका दे सकती है। चलिए आपको सब विस्तार से बताते हैं।

अय्यर, पंत, यशस्वी की एंट्री!

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें टी20 टीम में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन अब चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अय्यर को फॉर्म साबित करने का मौका दे सकते हैं।

वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर भी टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर दांव लगा सकती है, क्योंकि टेस्ट प्रारूप में पंत का बल्ला इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ खूब बरसा था और अब उसी फॉर्म को देखते हुए उन्हें एक बार फिर मौका दिया जा सकता है।

जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शुभमन गिल के स्थान पर मौका मिल सकता है। हाल ही में खेले गए एशिया कप 2025 में शुभमन का फ्लॉप शो जारी रहा है, जिसके बाद अब उनकी टी20 टीम से छुट्टी करके यशस्वी को मौका दिया जा सकता है।

सूर्या कप्तान तो ये खिलाड़ी बनेगा उप कप्तान!

इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की बागडोर एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली है। जब से सूर्या टीम इंडिया के टी20 कप्तान बने हैं तब से लेकर अब तक भारतीय टीम (Team India) हर सीरीज में विजयी रहा है, चाहे वह घरेलू मैदान पर हो या फिर विदेशी सरजमीं पर।

टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम ने हर मोर्चे पर सफलता हासिल की है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या को थोड़ा अधिक सावधान होने की सख्त जरूरत होगी, क्योंकि हाल में इंग्लिश टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में 300 का जादूई आंकड़ा पार कर दिया था।

वहीं, टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी अक्षर पटेल के कंधों पर सौंपी जा सकती है, क्योंकि इससे पहले जब 2025 के शुरुआत में इंग्लिश टीम भारत आई थी तब टी20 टीम के उप कप्तान अक्षर पटेल ही थे। ऐसे में उन्हें एक बार फिर यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

कब खेली जाएगी ये टी20 सीरीज?

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह सुपर हिट द्विपक्षीय श्रृंखला कब और कहां खेली जाएगी? तो आपको बताते हैं कि इस सीरीज का आयोजन इंग्लैंड की सरजमीं पर होगा जो कि अगले साल 1 जुलाई 2026 से शुरू होगी। इस सीरीज का पहला मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 4 जुलाई 2026 को मैनचेस्टर में आयोजित होगा।

वहीं, तीसरा मैच 7 जुलाई नॉर्टिंघम, चौथा मैच 9 जुलाई को ब्रिस्टल और पांचवां टेस्ट मैच 11 जुलाई को साउथेम्प्टन में आयोजित होगा। भारतीय (Team India) फैंस इस सीरीज के लिए अभी से काफी उस्तुक हैं, क्योंकि इस मैच में दोनों ही देशों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी शानदार है। ऐसे में यह भिड़ंत यकीनन काफी रोमांचक और दिलचस्प होने वाली है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषंभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

ENG-W vs SA-W 4th ODI Preview in Hindi: चौथे वनडे में होगी तगड़ी टक्कर, जानें पिच,मौसम और संभावित XI

Tagged:

indian cricket team team india Suryakumar Yadav india vs england
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

यह सीरीज 1 जुलाई 2026 से शुरू होगी।

सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है।

सीरीज का पहला मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा।