ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, एशिया कप 2025 वाले 9 खिलाड़ी शामिल

Published - 02 Oct 2025, 12:50 PM

Team India

Team India: एशिया कप 2025 खत्म हो चुका है। दुबई में 28 सितंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। लेकिन अंत में तिलक वर्मा ने भारतीय टीम (Team India) को जीत दिला दी।

भारतीय टीम (Team India) फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इसके बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस सीरीज में एशिया कप में दमदार प्रदर्शन करने वाले 9 खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको विस्तार से उनके बारे में बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब सीरीज खेलेगी Team India?

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। जैसे ही यह सीरीज खत्म होगी उसके बाद भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होगी, जहां पर भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।

इस वनडे सीरीज में कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे, जहां पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी भारतीय टीम में वापसी करने वाले हैं जो कि दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। ऐसे में एक दिलचस्प वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान

19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज में अगर कप्तान की बात की जाए तो रोहित शर्मा भारतीय टीम (Team India) की कमान संभालते दिखाई दे सकते हैं।

इस वनडे सीरीज को शुरू होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। अब तक नए कप्तान को लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है ऐसे में रोहित शर्मा ही इस सीरीज में कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।

रोहित शर्मा का बतौर कप्तान प्रदर्शन पिछले कुछ समय में भारतीय टीम (Team India) के लिए बेहद शानदार रहा है। ऐसे में अगर इस सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आए तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज वाले सिर्फ 3 प्लेयर्स को मौका

एशिया कप की टीम में शामिल इन 9 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

हाल ही में यूएई में एशिया कप 2025 का आयोजन हुआ। इस एशिया कप में भारतीय टीम (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया और बिना कोई मुकाबला हारे खिताब अपने नाम किया। इस एशिया कप में कई सारे युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एशिया कप के इन नौ खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

एशिया कप की टीम में शामिल शुभमन गिल,अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह,अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह,हर्षित राणा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, और वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया जा सकता है। एशिया कप में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया तो कई ने निराश किया। इसी वजह से एशिया कप के 9 खिलाड़ियों को कम से कम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज में हार्दिक पांड्या शायद हिस्सा ना ले पाएं, क्योंकि वह चोटिल है और उनका ऑस्ट्रेलिया खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है। ऐसे में शिवम दुबे को जगह मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभ्मन गिल, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली,श्रेयस अय्यर,केएल राहुल, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह,अक्षर पटेल, हर्षित राणा,वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी।

यह भी पढ़ें : साल 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक अब ये खिलाड़ी बनेगा भारत का टी20 उपकप्तान, शुभमन गिल की होगी छोटे फॉर्मेट से छुट्टी

Tagged:

shubman gill shreyas iyer ind vs aus asia cup cricket news

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी।