न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार, उपकप्तान की वापसी तो 33 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान
Published - 10 Dec 2025, 08:56 AM | Updated - 10 Dec 2025, 09:31 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म हो गई है, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से जीत दर्ज की। अब दोनों देशों के बीच पाँच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा।
इसी दौरान जनवरी में न्यूजीलैंड की टीम भी भारत का दौरा करेगी, जहाँ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ साथ पांच मैचों की टी 20 सीरीज भी खेली जाएगी।
इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो चुकी है, जिसमें एक 33 वर्षीय खिलाड़ी को कप्तान की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि इस खिलाड़ी की बतौर उपकप्तान टीम में वापसी हुई हैं। आइए जानते हैं किस खिलाड़ियों को मिली हैं ये अहम भूमिकाएँ।
33 वर्षीय खिलाड़ी को मिली भारतीय टीम की कप्तानी!
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। हालिया समय में सूर्या ने टी20 फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में भारत ने अब तक कोई भी टी20 श्रृंखला नहीं हारी है। इसके साथ ही उनकी अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 का खिताब भी जीत चुकी है।
अगर सूर्या के टी20 कप्तानी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में टीम का नेतृत्व किया है, जिनमें भारत ने 27 मैच जीते और सिर्फ 5 में हार झेली है, जबकि 3 मैच बिना परिणाम के रहे। लगभग 84.40% जीत प्रतिशत के साथ वे भारत के सबसे सफल टी20 कप्तानों में शुमार होते हैं। अब उनका लक्ष्य न्यूजीलैंड टी20 सीरीज पर कब्ज़ा जमाने पर है।
इस खिलाड़ी की बतौर उपकप्तान टीम में हुई वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में उपकप्तान की भूमिका शुभमन गिल निभाएंगे। टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें भविष्य का नेतृत्वकर्ता मानते हैं, इसलिए गिल को टी20 टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है।
गिल के पास आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तानी का अनुभव है, जहाँ उन्होंने 2025 में टीम को प्लेऑफ़ तक पहुँचाया था। वर्तमान में वे भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के नियमित कप्तान भी हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में चोटिल होने के बाद उन्हें बाकी टेस्ट और वनडे मैचों से बाहर होना पड़ा था, लेकिन अब वे पूरी तरह फिट हैं और टी20 टीम में अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। आने वाली न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया के उपकप्तान के रूप में नजर आएंगे।
जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी Team India
जनवरी 2026 में भारतीय टीम (Team India) न्यूजीलैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टी20 श्रृंखला घरेलू मैदान पर खेलेगी। यह सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी, जब नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहला टी20 मुकाबला शाम 7 बजे खेला जाएगा।
श्रृंखला का दूसरा मैच 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा, जबकि तीसरा टी20 25 जनवरी को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके बाद चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में निर्धारित है। सीरीज का पाँचवां और अंतिम टी20 मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होंगे।
यह पूरी टी20 सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ष 2026 की एक महत्वपूर्ण शुरुआत मानी जा रही है, क्योंकि यह आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों का भी अहम हिस्सा होगी।
ये भी पढ़े : कोच गंभीर न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाने को तैयार, शुभमन गिल के बन सकते हैं डिप्टी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।