Team India probable squad for T-20 series against Zimbabwe (1)

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ में होने वाले सुपर 8 मुकाबले के लिए अपनी तैयारी कर रही है. टी-20 विश्व कप में सुपर 8 का पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता के बाद टीम इंडिया (Team India)ज़िम्बाब्वे का दौरा करेगी, जहां पर 5 मैच की टी-20 सीरीज़ का आयोजन होना है. ऐसे में भारतीय टीम के नए हेड कोच की ज़िम्मेदारी गौतम गंभीर को दी जा सकती है, जबकि श्रेयस अय्यर को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है.

Gautam Gambhir संभाल सकते हैं ज़िम्मेदारी

  • विश्व कप 2024 के बाद मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. ऐसे में उनकी जगह गौतम गंभीर को हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है. वे इस रेस में काफी आगे हैं. ऐसे में बोर्ड गंभीर को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बतौर हेड कोच रवाना कर सकती है.
  • क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)को मना लिया है. वे ज़िम्मेदारी संभालनो को तैयार हो गए हैं. बोर्ड जल्द ही उनके नाम की घोषणा करेगी.

Shreyas Iyer की होगी वापसी!

  • श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से कप्तानी के तौर पर वापसी की थी. उन्होंने खुद को बेहतरीन कैप्टन के रूप में साबित भी किया, और ये दिखाया कि क्यों फ्रेंचाइजी ने उन पर इतना भरोसा जताया था.
  • अपनी कप्तानी में उन्होंने केकेआर को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाया था. ऐसे में बोर्ड उन्हें युवा खिलाड़ियों की बागडोर सौंप सकती है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

  • ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहला मुकाबला 6 जून को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 14 जून को खेला जाना है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे भेजा जा सकता है.
  • ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को आराम भी दिया जाएगा. आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव जैसे खिलाड़ी हैं.
  • पराग ने आईपीएल 2024 के 16 मैच की 14 पारियों में 52.09 की औसत के साथ 573 रन बनाए हैं. जबकि अभिषेक ने 16 मैच में 204.21 के स्ट्राइक रेट के साथ 484 रनों को अपने नाम किया. वहीं मयंक ने अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया था और 4 मैच में 7 विकेट झटके थे.

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा,शुभमन गिल तिलक वर्मा, रियान पराग,  नीतीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, युजवेंद्र चहल अक्षर पटेल, आवेश खान, खलील अहमद, मयंक यादव और अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें: “हम कोई गली के…”, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद इमोशनल हुए शाहीन अफरीदी, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब