टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का पहला मैच भारतऔर बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 7 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ईशान किशन समेत कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम में वापसी का चांस दे सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित 16 सदस्यीय स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं किन प्लेयर्स को मिल सकती है जगह?
सूर्यकुमार को मिल सकती है Team India की कमान
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन हिटमैन ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस प्रारूप में से संन्यासा का ऐलान कर दिया.
ऐसे में उनकी गैर-हाजिरी में टी20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तान बना दिया गया है. उन्हें इस सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाफ कैप्टेंसी करते हुए देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्या को बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान चुना जा सकता है.
मुशीर खान को मिल सकता है डेब्यू मौका
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सफराज खान के भाई मुशीर खान ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी 2024 में धमाकेदार परफॉर्म किया. इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2024 में दोहरा शतक लगाया था.
जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. ऐसे में चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ मुशीर को स्क्वाड में शामिल कर टी20 में डेब्यू का मौका दे सकते हैं.
संजू-नवदीप और किशन की हो सकती है वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे ईशान किशन को वापसी का चांस दिया जा सकता है. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. जबकि संजू सैमसन भी अच्छी लय में दिख रहे हैं.
उन्होंने भी सेंचुरी बनाई. वहीं गेंदबाजी में नवदीप सैनी को चुना जा सकता है. सैनी दलीप ट्रॉफी 2024 में 3 मैचों 14 विकेट चटकाए हैं. उनकी परफॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता नवदीप को स्क्वाड में शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.
बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड: ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, मुशीर खान, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, नवदीप सैनी, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: हो गया कंफर्म, ऋषभ पंत बनेंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान, इस दिग्गज ने भी बताई अंदर की बात