IND vs BAN: शमी-यशस्वी बाहर, तो डेढ साल बाद इस खिलाड़ी की होगी वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ उतरेंगे ये 15 खिलाड़ी 

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट जाएगी। अगले महीने दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे, जिनकी मेजबानी भारत करेगा। लंबे समय के बाद भारतीय खिलाड़ी इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

इसके अलावा भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में इन श्रृंखलाओं की तैयारी करने के लिए भारतीय चयनकर्ता बांग्लादेश के खिलाफ एक मजबूत टीम का चयन कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है?

IND vs BAN: रोहित शर्मा बनेंगे कप्तान

  • टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। 19 सितंबर से दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का आगाज होगा। लगभग छह महीनों के बाद भारतीय खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उतरेंगे।
  • मार्च 2024 से ही टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं। भारत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। ऐसे में अब खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने की कोशिश करेंगे।
  • उम्मीद की जा रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई जल्द ही IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर देगा।

शुभमन गिल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

  • हालांकि, इससे पहले बात की जाए भारत की संभावित टीम की तो  रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
  • हाल ही में खबरें सामने आई थीं कि बीसीसीआई वनडे और टी20 के बाद टेस्ट में भी शुभमन गिल को उपकप्तान बनाने जा रही है। लेकिन अभी तक भारतीय बोर्ड की ओर से इसको लेकर कोई अपडेट नहीं मिला है।
  • IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का चयन हो सकता है। उन्हें IND vs ENG सीरीज में भई मौका दिया गया था। इसके अलावा युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।

IND vs BAN: ऋषभ पंत की होगी वापसी

  • रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय चयनकर्ता और हेड कोच गौतम गंभीर अर्शदीप सिंह को टेस्ट क्रिकेट में आजमाना कहते हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए अब टीम इंडिया प्रबंधन उन्हें तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी बनाने की तैयारी में है।
  • ऋषभ पंत को भी IND vs BAN टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है। साल 2022 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेला था। टीम इंडिया में वापसी के बाद वह पहली बार इस फॉर्मेट में एक्शन करते नजर आएंगे।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: तीसरे ODI से पहले टीम इंडिया को लगा 440 वोल्ट का झटका, रोहित शर्मा चोटिल, पूरे 2 महीने के लिए क्रिकेट से दूर

यह भी पढ़ें:ना संजू.. ना पंत, केएल राहुल का खतरनाक रिप्लेसमेंट है ये विकेटकीपर बल्लेबाज, 42 की औसत से बनाता है रन

Rohit Sharma Mohammed Shami indian cricket team yashasvi jaiswal IND vs BAN IND vs BAN 2024