Asian Games 2023: पिछले साल ही 19वें एशियाई खेलों का आयोजन 10 से 25 सितंबर तक होना था. लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था. वहीं अब एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) को लेकर OIC की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है कि एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में किया जाएगा. जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को लेकर बड़ी जानकारी मिल रही है. रोहित-हार्दिक नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को कप्तान बनाकर भेजा सकता है.
Asian Games 2023: ये खिलाड़ी संभालेगा Team India की कमान
टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि उन्होंने एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में कप्तान नियुक्त किया सकता है. बीसीसीआई 7 जुलाई को एक बैठक करने जा रहा है. जिसमें एशिया गेम्स को पर चर्चा की जा सकती है. बता दें कि भारतीय टीम को रोहित शर्मा की नेतृत्व में 50 ओवरों का विश्व कप खेलना है. जिसकी वजह गब्बर को कप्तानी की जिम्मेजारी मिल सकती है.
लक्ष्मण होंगे हेडकोच
एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) और विश्व कप 2023 की तारीखे आपस में टकरा सकती हैं. क्योंकि ओडीआई वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा जोकि 19 नवंबर तक खेला जाएगा. एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगा. ऐसे में हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया (Team India) के साथ रहेंगे. वहीं चीन दौरे पर शिखर धवन के साथ वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को हेडकोच बनाकर भेजा जा सकता है. वह इससे पहले भी आयरलैंड दौर पर इस तरह की भूमिका अदा कर चुके हैं.
इन युवा खिलाड़ियों के पास होगा डेब्यू करने का मौका
शिखर धवन की कप्तानी में एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है. विश्व कप की तैयारी को लेकर सीनियर नेशनल क्रिकेट टीम के साथ होंगे. जबकि बीसीआई एशियन गेम्स के लिए अपनी B को भेज सकता है. अगर यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को विश्व कप के लिए चुना जाता है तो ये दोनों खिलाड़ी एशियाई खेले में टीम का हिस्सा बन सकते हैं. जबकि विकेटकीपर के तौर पर जीतेश शर्मा (WC) को जगह जी जा सकती है.
इनके अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर शामिल नहीं किए जाने वाले सरफराज खान और रिंकू सिंह को स्क्वाड में शामिल किया जासकता है. वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर और सुयष शर्मा जैसे नए चेहरों को मौका मिल सकता है
Asian Games 2023 के लिए Team India का 15 सदस्यीय दल: शिखर धवन (C), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, जीतेश शर्मा (WC), संजू सैमसन, सरफराज खान, राहुल तेवतिया, राजत पाटीदार, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, यस दयाल, मोहसीन खान, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, सुयष शर्मा.