आयरलैंड दौरे के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, गिल (कप्तान), अभिषेक, जितेश, रेड्डी, हर्षित, रिंकू...

Published - 20 Sep 2025, 05:47 PM | Updated - 20 Sep 2025, 11:38 PM

Team India 15 Member Team For Ireland Tour Will Be Like This Gill Captain Abhishek Jitesh Reddy Harshit Rinku

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगले साल आईसीसी टी-20 विश्व कप के मद्देनजर एशिया कप के बाद कई टी-20 सीरीज खेलनी है। लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में अब टीम इंडिया की भिड़त ऑस्ट्रेलिया से होने वाली है। जहां पर एकदिवसीय सीरीज के साथ ही टी-20 श्रृंखला भी खेली जाएगी।

इसी के साथ ही अब टीम इंडिया (Team India) ऑयरलैंड के साथ ही सीरीज खेल सकती है। जिसकी कप्तानी शुभमन गिल की सौंपी जा सकती है। आयरलैंड के साथ सीरीज में टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। कैसी हो सकती है टीम इंडिया की स्क्वाड? जानिए...

ये भी पढ़ें- गिल (कप्तान), हार्दिक (उपकप्तान), केएल, बुमराह.... वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का खुलासा

ऑयरलैंड के खिलाफ Team India खेलेगी सीरीज?

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अगले साल इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां पर टीम इंडिया एक से 19 जुलाई के बीच 5 टी-20 मैच और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी। आयरलैंड क्रिकेट की ओर से बीसीसीआई से व्हाइट बॉल सीरीज खेलने की पेशकश रखी गई है।

ईएसपीएन क्रिकेइंन्फो की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की टीम अगली गर्मियों में इंग्लैंड जाते समय सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए ऑयरलैंड का दौरा कर सकती है। आयरलैंड क्रिकेट के अधिकारियों ने उस दौरे के शुरू होने से पहले संभावित यात्रा पर अपने बीसीसीआई समकक्षों के साथ चर्चा की है।

भारत (Team India) की टीम ने पिछले 7 सालों में (2018, 2022 और 2023) में टी-20 सीरीज के लिए तीन बार ऑयरलैंड का दौरा कर सकती है। आईसीसी के कार्यक्रम के मुताबिक, आयरलैंड टीम को अगली गर्मियों में न्यूजीलैंड (एक टेस्ट), बांग्लादेश (तीन वनडे और तीन टी20ई) और अफगानिस्तान (एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20ई) के साथ सीरीज की मेजबानी करनी है।

गिल कर सकते हैं आयरलैंड के खिलाफ सीरीज की कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के आयरलैंड के खिलाफ दौरे के लिए शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। वो हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तान बने हैं और एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के उप-कप्तान भी हैं। माना जा रहा है कि भविष्य में टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में शुभमन गिल ही टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। वहीं, अभिषेक शर्मा की उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

ईशान किशन और मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा को टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं, टीम में सीनियर खिलाड़ी ईशान किशन और मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। दोनों खिलाड़ियों को इस सीरीज में टीम में वापसी का मौका मिल सकता है।

आयरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी की बात करें, तो शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन और रिंकू सिंह को बतौर बल्लेबाज टीम में मौका मिल सकता है। वहीं, शिवम दुबे बतौर ऑलराउंडर टीम का हिस्सा हो सकता है। गेंदबाजी की बात करें, तो रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, मयंक यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी को गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिल सकती है।

आयरलैंड के खिलाफ संभावित स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी (विकेटकीपर), ईशान किशन, हर्षित राणा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, मयंक यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

डिसक्लमेर- बीसीसीआई की ओर से अभी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का ऐलान नहीं किया गया है। अगर बीसीसीआई और आयरलैंड के बीच में सीरीज खेली जाती है, तो इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। हालांकि, ये संभावित टीम है, जिसमें बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच से पहले BCCI ने बदली भारत की जर्सी, अब पिंक कलर की जर्सी में नज़र आएंगे टीम इंडिया के प्लेयर्स

Tagged:

indian cricket team shubman gill team india bcci cricket news IND vs IRE india vs ireland
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 8 टी-20 मैच खेले हैं, जहां सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है।

भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच सीरीज अगले साल खेली जा सकती है।