अफ्रीका टेस्ट सीरीज के साथ टी20 की भी 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या(कप्तान), हार्दिक, कुलदीप, रेड्डी, जायसवाल...

Published - 06 Nov 2025, 02:42 PM | Updated - 06 Nov 2025, 02:47 PM

Team India

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने जा रहा है। इसके बाद भारत को इसी दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलनी है।

टेस्ट और वनडे सीरीज के साथ-साथ टी20 सीरीज के लिए भी भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है। इस टी20 टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है और किसे कप्तान बनाया गया है चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 9 दिसंबर से 5 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जानी है। सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी और सबसे अंत में टी20 श्रृंखला खेली जानी है। इसी सीरीज के लिए भारत (Team India) की T20 टीम का ऐलान हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में कई अहम खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। आखिर वह कौन से खिलाड़ी हो सकते हैं चलिए एक-एक करके उन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव के कंधो पर कप्तानी की जिम्मेदारी रहेगी। बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भी अब तक भारतीय टीम के लिए काफी शानदार रहा है।

यह भी पढ़ें : अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, मुंबई इंडियंस से कप्तान, CSK का उपकप्तान

हार्दिक- जायसवाल का हो सकता है टीम में कमबैक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हो सकती है। हार्दिक एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन अब वह मैदान पर उतर आए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में वह खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इसके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशश्वी जायसवाल को भी टी20 टीम में मौका मिल सकता है। लगातार वह हर फॉर्मेट में रन बना रहे हैं लेकिन उन्हें T20 में मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन अब इस सीरीज में वह खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम में मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 श्रृंखला में भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, और वरुण चक्रवर्ती को भारत की टीम में जगह मिल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ति।

यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI आई सामने, गिल (कप्तान), पंत (उपकप्तान), यशस्वी, केएल, साई…….

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं हुई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

Tagged:

team india Suryakumar Yadav IND VS SA yashasvi jaiswal cricket news

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है।

भारत की T20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है।