सिडनी ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 26 वर्षीय कप्तान, तो 30 साल का बना उपकप्तान
Published - 23 Oct 2025, 10:14 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला खेला जाना है। तीसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है।
भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम में 26 वर्षींय खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है, तो वहीं 30 वर्षींय खिलाड़ी को टीम की उप कप्तानी दी गई है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में विस्तार से बताते हैं।
सिडनी वनडे के लिए 15 सदस्यीय Team India का हुआ ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के टीम के बीच तीन मैचों की महत्वपूर्ण वनडे श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका तीसरा वनडे मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 25 अक्टूबर को खेला जाना है। इस तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम सामने आ गई है।
भारतीय टीम (Team India) की 15 सदस्यीय टीम की बात की जाए तो इस टीम में 26 वर्षीय बल्लेबाज को भारत की टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं 30 वर्षीय श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को टीम की उप कप्तानी दी गई है। चलिए आपको पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
शुभ्मन गिल को बनाया गया टीम का कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम (Team India) की कमान 26 वर्षीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंपी गई है। हालांकि गिल की बतौर वनडे कप्तान शुरुआत कुछ खास नहीं रही है और पर्थ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
पहले वनडे में बतौर बल्लेबाज भी शुभमन गिल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और नाथन एलिस की गेंद पर आउट हो गए थे। अब गिल के सामने बतौर कप्तान सिडनी के मैदान पर खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है।
श्रेयस अय्यर को बनाया गया टीम का उप कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के उप कप्तान की बात की जाए तो इस 30 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इस सीरीज में टीम की उप कप्तानी सौंपी गई है। अय्यर को भारत की वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया है। हालांकि बल्लेबाजी के मामले में पर्थ वनडे में श्रेयस अय्यर भी फ्लॉप हुए थे लेकिन अब उन्हें आगे रन बनाना होगा।
इन खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात की जाए तो टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी जगह मिली है। दोनों खिलाड़ियों का पहले वनडे में प्रदर्शन तो कुछ खास नहीं था. लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों को सिडनी वनडे के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
इसके अलावा अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल,नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर,केएल राहुल, जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। वहीं बैकअप विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल को टीम में चुना गया है।
इसके अलावा गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में कुलदीप यादव,हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह मिली है।
सिडनी वनडे मुकाबले के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
शुभ्मन गिल (कप्तान) रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल,नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल,वाशिंगटन सुंदर,केएल राहुल,ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें : एडिलेड ODI के साथ ही सिडनी के लिए भी तय हुई टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, गिल, कोहली, कुलदीप, सिराज......