सुदर्शन-रिंकू को मिलेगा डेब्यू, रोहित-विराट और शमी की होगी छुट्टी, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सुदर्शन-रिंकू को मिलेगा डेब्यू, रोहित-विराट और शमी की होगी छुट्टी, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 समाप्त हो चुका है. IPL के इस 16 वें सीजन में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हमने देखे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से हमें काफी प्रभावित किया.  इन खिलाड़ियों में सलामी बल्लेबाज, मध्यक्रम बल्लेबाज से लेकर तेज गेंदबाज भी शामिल हैं. IPL में बेहतर प्रदर्शन का मतलब होता है भारतीय टीम (Team india) में शामिल होने की अपार संभावना. टीम इंडिया को जुलाई और अगस्त के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

संभव है IPL 2023 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 8 युवा खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज जाने का मौका मिले. कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास रहेगी तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. आईए देखते हैं किन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका...

इन खिलाड़ियों मिल सकती है टीम इंडिया में जगह

Team India

भारतीय टीम वेस्टइंडीज में 5 टी 20 मैच खेलेगी. पिछले  टी 20 विश्व कप के बाद से ही बीसीसीआई (BCCI) ने टी 20 की कप्तानी लगातार हार्दिक पांड्या से करवाई है वहीं युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 8 खिलाड़ियों को बीसीसीआई वेस्टइंडीज भेज सकती है. ये खिलाड़ी हैं यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जोरेल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, आकाश मधवाल, यश ठाकुर.

IPL 2023 में इन खिलाड़ियो का प्रदर्शन

Team India

जिन 8 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है उनका IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा है. आंकड़ो पर गौर करें तो इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर रहे यशस्वी जायसवाल ने 14 मैचों में 625 रन, रिंकु सिंह ने 14 मैचों में 474 रन, तिलक वर्मा ने 11 मैचों में 343 रन, साई सुदर्शन ने 8 मैचों में 362 रन, जितेश शर्मा ने 14 मैचों में 309 रन, ध्रुव जोरेल ने 13 मैचों में 152 रन बनाए हैं. वहीं आकाश माधवाल ने 8 मैचों में 14 विकेट तथा यश ठाकुर ने 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जोरेल, ईशान किशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, आकाश मधवाल, यश ठाकुर.

ये भी पढ़ें- फाइनल हारते ही फूट-फूट कर रोने लगे मोहित शर्मा, तो हार्दिक ने गले लगाकर कराया चुप, वायरल हुआ दिल छूने वाला VIDEO

bcci team india hardik pandya भारतीय क्रिकेट टीम टीम इंडिया रिंकू सिंह IND vs WI साई सुदर्शन