वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ खुलासा, अय्यर-ईशान फिर हुए नजरअंदाज, पंत-करूण समेत ये खिलाड़ी भी बाहर
Published - 23 Sep 2025, 08:09 PM | Updated - 23 Sep 2025, 08:19 PM

Table of Contents
Team India: एशिया कप 2025 की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का खुलासा हो चुका है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को एक बार फिर नजर अंदाज किया जा सकता है।
जबकि करुण नायर का पत्ता भी टीम इंडिया (Team India) से कटना फिक्स माना जा रहा है। वहीं, ऋषभ पंत फिट हैं या नहीं, इसको लेकर भी अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है। चलिए आपको बताते हैं कि इस सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जबकि किन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
अय्यर-ईशान फिर हुए नजरअंदाज!
भारतीय टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर काफी लंबे समय से टेस्ट टीम में वापसी कर पाए हैं। उन्होंने आखिरी फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। लेकिन, इसके बाद उन्हें टीम (Team India) से ड्रॉप कर दिया गया था।
तब से लेकर अब तक वह टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं, और उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें बाहर रखा जा सकता है। वहीं, दूसरी तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी लगातार वापसी की राह देख रहे हैं।
लेकिन, उन्हें भी वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। ईशान की जगह नारायण जगदीशन को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
पंत-करुण का भी कटा Team India से पत्ता
इंग्लैंड के खिलाफ ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम (Team India) का उप कप्तान बनाया गया था, लेकिन चौथे मैच में पंत चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों ने 6 सप्ताह का आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में उम्मीद है कि पंत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह नारायण जगदीशन को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।
वहीं, 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले करुण नायर का पत्ता भी टीम (Team India) से कट सकता है। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले करुण नायर को आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी की थी, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से कुछ अधिक कमाल नहीं किया था। इंग्लिश सरजमीं पर करुण नायर ने 8 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा था। ऐसे में अब खबरें हैं कि करुण का पत्ता आगामी टेस्ट सीरीज से कट सकता है।
Devdutt Padikkal or Karun Nair ⁉️
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 23, 2025
If it's a toss up between the two, who would you like to see in India's squad for the West Indies Tests 🤔 pic.twitter.com/MUv2eI4Y4a
इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का ऐलान 24 सितंबर को किया जा सकता है, लेकिन उससे पहले क्रिकबज ने रिपोर्ट्स संभावित स्क्वाड का ऐलान किया है। इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने वाले ऋषभ पंत, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर किया जा सकता है। इसमें से अधिकांश खिलाड़ियों का प्रदर्शन इंग्लैंड दौरे पर काफी साधारण रहा था।
बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर होंगे वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस
क्रिकबज के द्वारा चुना गया संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी और एन जगदीसन (विकेटकीपर)।
Tagged:
ISHAN KISHAN team india shreyas iyer cricket news India vs West Indies West Indies Test Seriesऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर