वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 4 दुबले-पतले खिलाड़ियों को भी मौका

Published - 01 Nov 2025, 02:45 PM

Team India

Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में दो टेस्ट मैच की सीरीज समाप्त हुई है, जिसे भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में 2-0 से अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद और दिल्ली में खेले टेस्ट मैच के बाद अब गिल एंड कंपनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है।

इस सीरीज के लिए भारत (Team India) के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं। खास बात यह है कि इस बार सीरीज में चयन समिति 4 ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती हैं जो शरीर से बिल्कुल दुबले-पतले लगते हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ स्क्वाड आया सामने

भारतीय टीम ने पिछले महीने ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली थी। खास बात यह है कि दोनों ही मैचों में भारतीय टीम (Team India) को धमाकेदार जीत मिली थी, जबकि अब वनडे सीरीज के लिए भी भारतीय टीम (Team India) पूरी तरह से तैयार है। कैरेबियन टीम के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कोई और नहीं बल्कि 26 वर्षींय युवा कप्तान शुभमन गिल करते नजर आ सकते हैं।

जबकि उप कप्तान के किरदार में एक बार फिर श्रेयस अय्यर दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि, अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। हालांकि, अय्यर अब धीरे-धीरे रिकवरी कर रहेे हैं और पूरी उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज से पहले वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर लेंगे।

रोहित-विराट आ सकते हैं नजर

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलियाई एकदिवसीय दौरा काफी धमाकेदार रहा था। रोहित ने कंगारू सरजमीं पर खेले तीन मैचों में एक शानदार शतक और एक अर्धशतक ठोका था, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया था। जबकि सिडनी वनडे में वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे।

वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली शुरुआती दो मैचों में खाता तक नहीं खोल सके, लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने भी नाबाद अर्धशतक ठोक फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। बता दें कि, सिडनी वनडे में कोहली अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंद के अनुसार वह अपने शॉट्स का चयन कर रहे थे, जिसका फायदा उन्हें मिल भी रहा था।

बुमराह-केएल-रोहित-कोहली? श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में जानें कौन होगा अफ्रीका ODI सीरीज में भारत का उपकप्तान

4 दुबले-पतले खिलाड़ियों को भी मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर चार ऐसे खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में शामिल कर सकते है जो दुबले-पतले हों। इनमें सबसे पहला नाम तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का है, जो शरीर से काफी दुबले-पतले लगते हैं, लेकिन 140 या उससे तेज गति से गेंदबाजी करने की काबिलियत रखते हैं।

वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल और अक्षर पटेल को भी इस सीरीज के लिए चुना जा सकता है। बता दें कि, भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज अगले साल 2026 में खेली जाएगी। जबकि यह श्रृंखला उस समय आगामी आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 के लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि इस सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर ही बीसीसीआई अपने आगे की रणनीति को तैयार करेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।

अफ्रीका ODI सीरीज से श्रेयस अय्यर बाहर, अब केएल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का उपकप्तान

Tagged:

team india Rohit Sharma odi series India vs West Indies
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में यह सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर ली।

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, और अक्षर पटेल को चुना जा सकता है।