अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीनों फॉर्मेट के लिए 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, गिल, रोहित, सूर्या, केएल, रिंकू, जडेजा, कोहली....

Published - 01 Oct 2025, 05:04 PM | Updated - 01 Oct 2025, 05:05 PM

Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) कल यानी 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज़ करने जा रही है। इसके बाद अगले महीने भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में घरेलू सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी।

टीम इंडिया (Team India) के लिए यह पूरा दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी, वहीं टी20 मुकाबले अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से महत्वपूर्ण साबित होंगे। ऐसे में फैंस की नज़रें इस बात पर टिकी रहेंगी कि टीम इंडिया (Team India) किन-किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरती है और चयनकर्ता किस रणनीति के तहत टीम का गठन करते हैं।

14 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज़

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज के साथ होगी। पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होने की संभावना है। बरसापारा लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करने जा रहा है, इसलिए यह मुकाबला वहां के दर्शकों के लिए बेहद खास होगा। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान शुभमन गिल संभाल सकते हैं।

जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस सीरीज में बतौर उपकप्तान वापसी कर सकते हैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें चोट लग गई थी और जिसके चलते वह लंबे समय के लिए मैदान से दूर हो गये और यही कारण है की वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में उनका टीम में चयन नहीं हुआ ताकि वह इस सीरीज में वापसी कर सके।

वनडे में रोहित शर्मा की वापसी

टेस्ट मुकाबलों के बाद वनडे सीरीज का रोमांच देखने को मिलेगा। इस सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से रांची में होगी, जबकि दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर और आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहने की उम्मीद है।

रोहित ने पिछले साल टी 20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उन्होंने वनडे खेलना जारी रखने की इच्छा जताई थी। हाल ही में हुए फिटनेस टेस्ट में वह पास भी हो चुके हैं। ऐसे में उनके कप्तान बनने पर कोई संशय नहीं है।

इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली भी इस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे और दोनों खिलाड़ियों की नज़र 2027 में होने वाले विश्वकप पर होगी। इस दौरान शुभमन गिल को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है, जिन्हें रोहित का उत्तराधिकारी माना जा रहा है।

टी20 में सूर्या करेंगे Team India की अगुवाई

दौरे का अंतिम चरण टी20 सीरीज होगा, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने की संभावना है। पिछली बार 2024 में भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सूर्या को कप्तानी मिली थी और भारत ने वह सीरीज आसानी से अपने नाम की थी।

तब से लेकर अब तक उनकी कप्तानी में भारत ने कोई टी20 सीरीज नहीं गंवाई है और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2025 में भारत को चैंपियन बनाया था।

यही वजह है कि प्रबंधन उन्हें एक बार फिर जिम्मेदारी सौंपना चाहेगा। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया जा सकता है, जिन्हें हाल ही में एशिया कप 2025 में भी यह भूमिका दी गई थी। गिल को धीरे-धीरे भविष्य का कप्तान बनाने की तैयारी की जा रही है।

टेस्ट सीरीज के लिए संभावित Team India : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन , सरफ़राज़ खान , शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मज सिराज, आकाश दीप, अक्षर पटेल , देवदत्त पडिक्कल

वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

टी20आई सीरीज के लिए संभावित Team India : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,4,4,4.... चौकों-छक्कों की बरसात… बाबर आजम का धमाका, 29 चौके और 5 छक्कों से जड़े 266 रन

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma IND VS SA

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर 2025 से होगी। पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

वनडे सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि टी20 सीरीज की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।