बांग्लादेश के साथ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-जडेजा बाहर, तो प्रियांश-मुशीर-वैभव का डेब्यू
Published - 20 Jul 2025, 09:01 PM

टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद बांग्लादेश दौरे पर जाना था. इस दौरान भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी। लेकिन यह सीरीज रद्द हो गई. वहीं अब इस दौरे को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं. BCCI और BCB की सहमती से इस सीरीज को रिशेड्यूल कर दिया है.
वहीं इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड के बारे में जान लीजिए. जिसमें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता है. जबकि प्रियांश-मुशीर-वैभव को एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. कैसी होगी इस दौरे के लिए भारतीय टीम, जानेंगे इस रिपोर्ट में..?
Team India सितंबर में बांग्लादेश के साथ खेलेगी 3 वनडे
टीम इंडिया (Team India) को अगस्त में बांग्लादेश के साथ 3 वनडे मैच खेलने से थे। लेकिन, इस श्रृंखला को आगामी साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं बीसीसीआई ने सोशल मीडिया इस सीरीज से जुड़ी एक खास जानकारी साझा की.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगस्त 2025 में बांग्लादेश और भारत (Bangladesh vs India) के बीच होने वाली तीन एकदिवसीय और तीन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला को सितंबर 2026 तक स्थगित करने पर आपसी सहमति जताई है.
यह निर्णय दोनों बोर्डों के बीच हुई चर्चा के बाद लिया गया है, जिसमें दोनों टीमों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतिबद्धताओं और कार्यक्रम की सुविधा को ध्यान में रखा गया है. बीसीबी इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला के लिए सितंबर 2026 में टीम इंडिया (Team India) का स्वागत करने के लिए उत्सुक है. दौरे की संशोधित तिथियों और कार्यक्रमों की घोषणा यथासमय की जाएगी.
#INDvsBAN के बीच खेली जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज किया गया रिशेड्यूल. अब सितंबर 2026 में खेली यह सीरीज https://t.co/fKlnuxXX7J
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) July 20, 2025
रोहित-कोहली-जडेजा की सीरीज से हो सकती है छुट्टी !
बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) खिलाफ अगले साल सितंबर में खेले जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है. इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा का नाम आगे चल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट-रोहित लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं.
दोनों खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला है. जिसकी वजह से बीसीसीआई (BCCI) युवा खिलाड़ियों की ओर रूख कर सकता है. जबकि रवींद्र जडेजा की जगह बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया (Team India) के लिए चुना जा सकता है.
प्रियांश-मुशीर-वैभव को मिल सकता है डेब्यू का मौका
सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया (Team India) बदलाव के दौर से गुजर रही है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में युवा खिलाड़ियों अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. इस लिस्ट में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है, आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने का रकॉर्ड अपने नाम किया, वहीं इंग्लैंड दौरे भारत अंडर-19 में धमाकेदार बल्लेबाजी की.
बाएं हाथ के युवा प्रियांश आर्य DPL 2024 में शतक बनाने के बाद सुर्खियों में आए थे. उसके बाद उन्हें आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने खरीदा. उन्होंने आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया. वहीं सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान प्रतिभा के धनी है. उन्होंने कई मौके पर अपने आपको साबित किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने जो जल्द ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में वनडे खेलते हुए नजर आएंगे.
टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, प्रियांश आर्य, साई सुदर्शन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, मुशीन खान, रियान पराग, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राण, मयंक यादव, कुलदीप यादव.
यह भी पढ़े : मैनचेस्टर टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने बदला अपना कप्तान, 17 वर्षीय स्टार बैटर को सौंपी गई कमान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर