अंतिम टी20 मैच के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने, कोच गंभीर ने बरकरार रखवाए ये खिलाड़ी

Published - 07 Nov 2025, 10:47 AM | Updated - 07 Nov 2025, 10:48 AM

Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैच की सीरीज का अंतिम मैच 8 नवंबर 2025 को ब्रिसबेन स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले बीते गुरुवार (6 नवंबर) कैरारा में खेले गए रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने 48 रन से जीत हासिल करके सीरीज में दो-एक की बढ़त बना ली है।

यहां से भारत का सीरीज हारना असंभव है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया हर कीमत में आखिर मैच जीतकर सीरीज बराबरा करना चाहेगी। वहीं, अंतिम टी20 मैच के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम (Team India) सामने आ चुकी है। कोच गंभीर ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अंतिम मैच के लिए बरकरार रखे हैं।

सूर्या कप्तान, गिल उप कप्तान

अंतिम टी20 मैच में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली है। सूर्या भले ही बल्ले से रन बनाने में संघर्ष कर रहे हो, लेकिन कप्तानी में उनकी चाणक्य वाली रणनीति भारतीय टीम (Team India) को जीत पर जीत दिला रही है। यही कारण है कि अंतिम मैच में भी उनका कप्तान बने रहना पक्का है।

साथ ही, खराब फॉर्म से जूझ रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अंतिम मैच में भी उप कप्तानी के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, पांचवें टेस्ट में गिल से एक तेज और बड़ी पारी की उम्मीद होगी, क्योंकि अब तक वह इस सीरीज में बल्ले से केवल फ्लॉप रहे हैं और यही कारण है उनपर आलोचक लगातार सवाल उठा रहे हैं।

अभिषेक, तिलक और हर्षित को मौका

अंतिम टी20 मैच के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हर्षित राणा को भी स्क्वाड में मौका दिया है। जहां पांचवें मैच में अभिषेक सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे तो तिलक वर्मा मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर खेलते दिखेंगे।

वहीं, तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। बता दें कि, हर्षित न सिर्फ तेज गति से गेंदबाजी कर सकते हैं, बल्कि निचले क्रम में आकर बड़े हिट्स लगाने की काबिलियत भी उनके पास मौजूद है।

'उन दोनों की वजह से....' चौथे टी20 की जीत से गदगद हुए सूर्यकुमार यादव, इन 2 खिलाड़ियों के सिर बांधा जीत का सेहरा

रेड्डी की वापसी तो कुलदीप बाहर

भारतीय टीम के युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी शुरुआती तीन मैचों में टीम (Team India)(Team India) का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अंतिम मैच के लिए उन्हें स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं, चौथे मैच में भी रेड्डी सिर्फ बेंच पर नजर आए थे।

इसके अलावा कुलदीप यादव को शुरुआती तीन मैच के बाद स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया था, ताकि वह अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट मैच का हिस्सा बन सके। इसी के चलते कुलदीप पांचवें मैच के स्क्वाड से भी बाहर हो गए हैं और वह स्वदेश भी लौट चुके हैं।

टी20 सीरीज के लिए Team India:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।

रिंकू सिंह की चमकी किस्मत, खेलेंगे टीम इंडिया के लिए पांचवा टी20, इस फ्लॉप बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

अंतिम टी20 मैच 8 नवंबर 2025 को ब्रिसबेन स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने 48 रन से जीत हासिल की।