अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, 38 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान, 33 साल का उपकप्तान
Published - 20 Nov 2025, 01:54 PM | Updated - 20 Nov 2025, 01:56 PM
Table of Contents
Team India: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का अंतिम मैच 22-26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज की समाप्ति के बाद 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम (Team India) सामने आ चुकी है।
बोर्ड इस सीरीज के लिए 38 साल के खिलाड़ी को कप्तान बना सकता है तो 33 साल के धाकड़ बल्लेबाज को उप कप्तान की कमान सौंप सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस सीरीज में नियमित कप्तान शुभमन गिल खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
क्या गिल की होगी वनडे टीम से छुट्टी?
भारतीय कप्तान शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। स्लॉग स्वीप खेलते समय गिल की गर्दन में अचानक से ऐंठन आ गई थी, जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए थे। हालांकि, शुरुआत में सबसे नॉर्मल लग रहा था, लेकिन शाम होते-होते गिल को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था।
हालांकि, गिल को अगले ही दिन छुट्टी मिल गई थी, लेकिन उनका दूसरा टेस्ट और वनडे सीरीज खेलना असंभव लग रहा है। गिल को पूरी तरह से फिट होने में दो सप्ताह का समय लग सकता है और ऐसे में उनका वनडे सीरीज खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है। यानी शुभमन गिल की एकदिवसीय टीम (Team India) से छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है।
ये दो प्लेयर होंगे कप्तान-उप कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से कप्तान शुभमन गिल और उप कप्तान श्रेयस अय्यर दोनों ही बाहर हो सकते हैं, क्योंकि दोनों इंजरी से जूझ रहे हैं। ऐसे में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एक बार फिर कप्तान के तौर पर 38 वर्षींय रोहित शर्मा का चयन कर सकते हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तानी से हटा दिया गया था।
वहीं, उप कप्तान के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को चुना जा सकता है। केएल के पास इंटरनेशनल और आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा-खासा अनुभव है, जिसका इस्तेमाल वह फील्ड पर रोहित की गैरमौजूदगी में कर सकते हैं।
हार्दिक-बुमराह फिर बाहर, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया कुछ ऐसी
यशस्वी की लगी लॉटरी!
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से अगर कप्तान शुभमन गिल बाहर होते हैं तो फिर यह यशस्वी जायसवाल के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं होगा। दरअसल, यशस्वी काफी लंबे समय से व्हाइट बॉल टीम (Team India) में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोड़ी के कारण उन्हें मौके नहीं मिल पा रहे हैं।
हालांकि, यशस्वी को भारत (Team India) के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे खेलने का मौका मिला था, लेकिन उसमें वह सिर्फ 15 रन ही बना सके थे। अब यशस्वी को गिल के बाहर होने के बाद दोबारा मौका मिल सकता है और अगर वह इस सीरीज में रनों का अंबार लगा देते हैं तो काफी हद तक वह सलामी जोड़ी की दौड़ को दिलचस्प बना देंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, केएल राहुल (उप कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम आई सामने, भारत के 4 मैच अहम खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से बाहर
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर