टीम इंडिया की ये 15 सदस्यीय टीम पहली बार करेगी इस देश का दौरा, सूर्यकुमार यादव कप्तान, 35 छक्के लगाने वाले को बड़ा मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team india 15 member squad for china tour for asian games 2023

Team India: एशियन गेम्स 2023 का आयोजन इस बार चीन के हांग्झू में 23 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर के बीच होना है. एशिया के इस सबसे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट में इस बार एथलेटिक्स के साथ साथ क्रिकेट भी खेला जाएगा जिसके लिए महादेश के क्रिकेट खेलने वाले तमाम देश अपनी-अपनी महिला और पुरुष क्रिकेट टीम को भेजने की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय टीम के लिए मुश्किल ये है कि एशियन गेम्स भारत में ही होने वाले अगले वनडे विश्व कप के समय ही आयोजित होगा.

विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है इसलिए इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई देश के सभी बड़े क्रिकेटरों को भेजगी. इसका अर्थ ये हुआ कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. लेकिन बीसीसीआई विश्व कप की तरह ही इस टूर्नामेंट को लेकर भी काफी गंभीर है और इसके लिए मजबूत टीम भेजने की तैयारी कर रही है. ऐसे में इस दौरे के लिए क्या हो सकता है टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम आइये जानते हैं.

सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को बड़ी जिम्मेदारी

Suryakumar Yadav-Sanju Samson

ऐसी पूरी संभावना है कि वनडे विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में टी 20 स्पेशलिस्ट सूर्यकुमार यादव को जगह न मिले लेकिन वे एशियन गेम्स 2023 के लिए चीन का दौरा करने वाली टीम इंडिया (Team India) में जरुर होंगे और उन्हें टीम का कप्तान बनाया जाएगा. वहीं के एल राहुल को विश्व कप में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल करने की बात हो रही है इसका सीधा अर्थ है कि संजू सैमसन के टीम में जगह नहीं मिल पाएगी. इसी वजह से सैमसन के एशियन गेम्स में बतौर उपकप्तान बनाकर टीम में शामिल किया जाएगा.

इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका

Ajinkya Rahane

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) में बौतर ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ को शामिल किया जा सकता है वहीं तीसरे ओपनर के रुप में पृथ्वी शॉ को जगह मिल सकती है. मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन के साथ अजिंक्य रहाणे, विजयशंकर, नितीश राणा, शिवम दूबे, क्रुणाल पांड्या को भी मौका दिया जा सकता है. इन सभी खिलाडियों का IPL 2023 में प्रदर्शन अच्छा रहा था.

अश्विन और भुवनेश्वर पर गेंदबाजी की बागडोर

Bhuvneshwar Kumar

एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया (Team India) में दो स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. स्पिनर के रुप में वरुण चक्रवर्ती और रविचंद्रन अश्विन तो तेज गेंदबाज के रुप में अर्शदीप सिंह, भुवेनश्वर कुमार, उमरान मलिक, मोहित शर्मा को मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम की गेंदबाजी का दारोमदार आर अश्विन और भुवनेश्वर कुमार पर होगा वहीं मोहित शर्मा से भी बड़ी उम्मीदे होंगी. IPL 2023 में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

Asian Games 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर, उपकप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, अंजिक्य रहाणे, विजयशंकर, नितीश राणा, शिवम दूबे, क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, भुवेनश्वर कुमार, उमरान मलिक, मोहित शर्मा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: रेप केस में जमानत पर छूटे गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में डाली ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, बल्लेबाज की बत्ती हुई गुल, खड़े-खड़े हो गया OUT

bcci team india indian cricket team Sanju Samson Suryakumar Yadav Asian Games 2023