अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों के खिलाफ भारत की सेम 15 सदस्यीय टीम आई सामने, चक्रवर्ती, गिल, हार्दिक, बुमराह.....

Published - 01 Dec 2025, 03:35 PM | Updated - 01 Dec 2025, 03:46 PM

Team India

अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। खबरों की मानें तो Team India सेम स्क्वाड के साथ साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों सीरीज के लिए उतर सकती है। कई शहरों के टूर से Team India की गहराई और अलग-अलग कंडीशन में स्ट्रेटेजिक एडजस्टमेंट की क्षमता का टेस्ट होगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गिल, हार्दिक, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे टॉप प्लेयर्स को टीम में स्थान मिल सकती है। लगातार दो सीरीज बड़े टूर्नामेंट से पहले कॉम्बिनेशन को ठीक करने के लिए एक आइडियल प्लेटफॉर्म देती हैं। ये मैच भारत के लॉन्ग-टर्म T20 रोडमैप को आकार देने में अहम रोल निभा सकते हैं।

T20I Team India चुनने में कंसिस्टेंसी की उम्मीद

लगातार दो हाई-प्रोफाइल T20I सीरीज होने की वजह से, भारतीय मैनेजमेंट शायद ज्यादा खिलाड़ियों को रोटेट न करना चाहे। रिपोर्ट की मानें तो गिल, हार्दिक, बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम बैलेंस्ड कॉम्बिनेशन बेहतर रहेगा।

वहीं, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों के लिए एक ही यूनिट बनाए रखने से Team India को लय बनाने, केमिस्ट्री बनाने और अलग-अलग हालात में बिना स्टेबिलिटी में रुकावट डाले स्ट्रेटेजी आजमाने का मौका मिलेगा।

खास खिलाड़ी जो दोनों टूर पर असर डाल सकते हैं

भारत का टॉप ऑर्डर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा तेज शुरुआत देने में अहम हो सकते हैं, खासकर नागपुर, रांची और डरबन जैसी बैटिंग-फ्रेंडली पिचों पर।

मिडिल-ऑर्डर में योगदान देने वाले केएल राहुल, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव वर्सेटिलिटी और कंट्रोल लाते हैं, जबकि रिंकू सिंह और ऋषभ पंत फिनिशिंग फायरपावर जोड़ते हैं।

ऑल-राउंड डिपार्टमेंट में, हार्दिक पांड्या की लीडरशिप एबिलिटी, अक्षर पटेल का कंट्रोल और वाशिंगटन सुंदर की पावरप्ले यूटिलिटी से भारत की अप्रोच को शेप मिलने की उम्मीद है।

अगर रिपोर्ट सही साबित होती है और इन्हीं खिलाड़ियों का चयन होता है तो यह बेहतर परिणाम का संकेत देते दिखेंगे।

ये भी पढ़ें- इधर अफ्रीका से 2-0 से सीरीज हारी टीम इंडिया, उधर बोर्ड ने अब न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी नई-नवेली 15 सदस्यीय टीम

भारत के उभरते T20 टैलेंट के लिए मौके

Team India में कई युवा नाम हैं जिन्हें इन दो सीरीज से काफी पहचान मिल सकती है। हर्षित राणा की बरदस्त पेस, वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री स्पिन और अभिषेक शर्मा का अटैकिंग अप्रोच भारत को एक रोमांचक अगली पीढ़ी का कोर देता है।

यह देखते हुए कि सीरीज अलग-अलग महाद्वीपों और हालात में है, इन खिलाड़ियों को अपनी वैल्यू साबित करने और बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत की बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत करने के मौके मिल सकते हैं।

बिजी क्रिकेट कैलेंडर से पहले स्ट्रेटेजिक फोकस

Team India इन मैचों को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देखेगा। बॉलिंग अटैक, जिसमें जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं, भारत को वैरिएशन का एक बेहतरीन मिक्स देता है।

दोनों सीरीज के लिए एक जैसी स्क्वॉड का इस्तेमाल करने से रोल का मूल्यांकन करने, फिनिशिंग ऑप्शन तय करने और आइडियल स्पिन-पेस बैलेंस खोजने में मदद मिलती है।

ये टूर टीम को डेथ-ओवर स्ट्रेटेजी को बेहतर बनाने और मैच की सिचुएशन के आधार पर बैटिंग ऑर्डर के साथ एक्सपेरिमेंट करने का भी मौका देंगे।

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ Team India का आने वाला T20 शेड्यूल

टीम इंडिया एक एक्शन से भरपूर T20 कैलेंडर के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत दिसंबर 2025 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज से होगी।

पहला मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा, उसके बाद दूसरा 11 दिसंबर को, तीसरा 14 दिसंबर को और चौथा 17 दिसंबर को खेला जाएगा। सीरीज का अंत 19 दिसंबर को अहमदाबाद के मशहूर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7 बजे से होने वाले आखिरी मैच के साथ होगा।

इसके तुरंत बाद, भारत जनवरी 2026 में पांच मैचों की T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। कैंपेन 21 जनवरी को नागपुर में शुरू होगा, इसके बाद 23 जनवरी को रांची, 25 जनवरी को गुवाहाटी और 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में मैच होंगे।

न्यूजीलैंड सीरीज का आखिरी मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में होगा, जो भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए T20 एक्शन के एक हाई-वोल्टेज महीने का अंत होगा।

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, केएल राहुल, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें- अंतिम 2 ODI के लिए भारत की अपडेटेड 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, केएल(कप्तान), जायसवाल, रोहित, कोहली, पंत.....

Disclaimer: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम संयोजन और नेतृत्व को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेख में दी गई जानकारियां मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों पर आधारित हैं। CA हिंदी इन दावों की पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shubman gill team india hardik pandya jasprit bumrah SOUTH AFRICA varun chakravarthy New Zealand
CA Staff Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 09 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच खेली जाएगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज कब से खेली जाएगी ?

टीम शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती जैसे मुख्य खिलाड़ियों पर निर्भर रहेगी।