एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, श्रेयस अय्यर-केएल की वापसी, तो एमएस धोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India 15-member probable squad for Asia Cup 2023, MS Dhoni gets big responsibility

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन इसी साल सितंबर में होना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर काफी विवाद चल रहा है। बता दें कि यह एशिया कप 2023 पाकिस्तान में होना है। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। हालांकि इस विवाद पर जल्द ही आने वाले दिनों में नया फैसला आ सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं एशिया कप के लिए कैसी होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम।

Asia Cup 2023 में भारत श्रीलंका में अपने मैच खेलेगा

Asia Cup 2023

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस साल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) हाईब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. इस हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप में सभी टीमें पाकिस्तान में जबकि भारतीय टीम श्रीलंका में अपने मैच खेलेंगी। भारतीय टीम अगर फाइनल में भी पहुंचती है तो उसके मैच श्रीलंका में होंगे. यानी ये तय है कि एशिया कप 2023 इसी साल होगा. अगर भारतीय टीम की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को एशिया कप 2023 के लिए मेंटर के तौर पर टीम इंडिया के साथ भेज सकता है.

एमएस धोनी मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे

MS Dhoni

अनुभवी एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है। इसके बाद से टीम इंडिया आईसीसी में कोई भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है। अब ऐसे में बीसीसीआई एमएस धोनी को टीम इंडिया से जोड़ सकती है। साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में भी एमएस धोनी मेंटर के तौर पर गए थे। हालांकि उस वर्ल्ड कप में ही टीम इंडिया लीग स्टेज से बाहर हो गई थी।

टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे

टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी के 2 बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी गंवा चुके हैं। रोहित शर्मा विश्व कप 2023 की तैयारियों के लिए एशिया कप में कप्तान के तौर पर अपनी टीम को विश्व कप के लिए तैयार करेंगे। अपनी टीम की बात करें तो टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। ज्यादातर टीम वैसी ही होगी जैसी वनडे में रही है।

Asia Cup 2023 के लिए भारत का 15 सदस्यीय संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2023 से रोहित शर्मा की छुट्टी तय, राहुल-बुमराह की होगी वापसी, तो पृथ्वी शॉ को बड़ा मौका, ऐसा होगा 15 सदस्यीय दल

asia cup 2023 indian cricket team Rohit Sharma MS Dhoni team india