Use your ← → (arrow) keys to browse
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की समाप्ती के बाद साउथ अफ्रीका का लंबा और कठिन दौरा करना है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज सबसे बाद में खेली जाएगी. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक सेंचुरियन में जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 3 जनवरी 2024 को केपटाउन में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत के लिए कभी भी आसान नहीं रही है इसलिए इस सीरीज में जीत दर्ज करना टीम के लिए एक चुनौती है. इस सीरीज में जहां कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है वहीं कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी दिया जा सकता है.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की नजर में वे सभी खिलाड़ी होंगे जो घरेलू क्रिकेट खासकर रणजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और संभवत: उन्हें मौका दिया जा सकता है. आईए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) उस पर एक नजर डालते हैं.
इन 5 खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अजीत अगरकर टीम के 5 अहम खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. ये फैसला खिलाड़ियों की व्यस्तता और अगले कार्यक्रम को देखते हुए लिया जा सकता है. जिन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है वे हैं केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षऱ पटेल और मोहम्मद शमी.
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हाल में गंभीर इंजरी से रिकवर करते हुए टीम में लौटे हैं इसलिए लगातार खेलना उनके फिटनेस के लिए सही नहीं और उन्हें आराम दिया जा सकता है. रवींद्र जडेजा भी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से लगातार खेल रहे हैं उन्हें भी आराम की जरुरत है. यही शर्त अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी के साथ भी है.
इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 5 उन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है जिनका प्रदर्शन पिछले रणजी सीजन में अच्छा रहा है. वैसे होना भी यही चाहिए कि टेस्ट टीम में चयन के लिए रणजी ट्रॉफी का प्रदर्शन ध्यान में रखा जाए.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए अजीत अगरकर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान, मध्यक्रम बल्लेबाज अर्पित वसावडा, ऑलराउंडर आकाशदीप तथा ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना को मौका दे सकते हैं. इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले रणजी सीजन में अच्छा रहा है.
Use your ← → (arrow) keys to browse