ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 5 दिग्गज बाहर, तो इन रणजी खिलाड़ियों को मौका

Published - 19 Sep 2023, 10:12 AM

team india 15-member-probable squad against south africa for test series
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप की समाप्ती के बाद साउथ अफ्रीका का लंबा और कठिन दौरा करना है. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज सबसे बाद में खेली जाएगी. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 तक सेंचुरियन में जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से 3 जनवरी 2024 को केपटाउन में खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत के लिए कभी भी आसान नहीं रही है इसलिए इस सीरीज में जीत दर्ज करना टीम के लिए एक चुनौती है. इस सीरीज में जहां कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है वहीं कई युवा खिलाड़ियों को मौका भी दिया जा सकता है.
मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की नजर में वे सभी खिलाड़ी होंगे जो घरेलू क्रिकेट खासकर रणजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और संभवत: उन्हें मौका दिया जा सकता है. आईए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) उस पर एक नजर डालते हैं.

इन 5 खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अजीत अगरकर टीम के 5 अहम खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. ये फैसला खिलाड़ियों की व्यस्तता और अगले कार्यक्रम को देखते हुए लिया जा सकता है. जिन खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है वे हैं केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षऱ पटेल और मोहम्मद शमी.
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर हाल में गंभीर इंजरी से रिकवर करते हुए टीम में लौटे हैं इसलिए लगातार खेलना उनके फिटनेस के लिए सही नहीं और उन्हें आराम दिया जा सकता है. रवींद्र जडेजा भी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से लगातार खेल रहे हैं उन्हें भी आराम की जरुरत है. यही शर्त अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी के साथ भी है.

इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 5 उन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) में मौका दिया जा सकता है जिनका प्रदर्शन पिछले रणजी सीजन में अच्छा रहा है. वैसे होना भी यही चाहिए कि टेस्ट टीम में चयन के लिए रणजी ट्रॉफी का प्रदर्शन ध्यान में रखा जाए.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए अजीत अगरकर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान, मध्यक्रम बल्लेबाज अर्पित वसावडा, ऑलराउंडर आकाशदीप तथा ऑफ स्पिनर जलज सक्सेना को मौका दे सकते हैं. इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले रणजी सीजन में अच्छा रहा है.

ऐसा रहा है प्रदर्शन

Mayank Agrawal
Mayank Agrawal

जिन 5 खिलाड़ियों को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान अजीत अगरकर टीम इंडिया (Team India) में जगह दे सकते हैं. उनके प्रदर्शन पर अगर नजर डालें तो सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 2022-2023 रणजी सीजन के सबसे टॉप स्कोरर थे. भारतीय टीम के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़ते हुए 990 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 249 रन रहा है. इसके अलावा मध्यक्रम बल्लेबाज अर्पित वसावडा ने 10 मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 907 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 202 रहा है.
सरफराज खान एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो लगभग तीन साल से रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल रहा है और इस वजह से चयनकर्ताओं की भूमिका भी सवालों के घेरे में रही है. संभवत: साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता है. सरफराज खान ने पिछले रणजी सीजन में 6 मैचों में 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 556 रन बनाए थे.
आकाशदीप और जलज सक्सेना का पिछले रणजी सीजन में बतौर गेंदबाज बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले आकाशदीप बल्लेबाजी में भी सक्षम हैं. पिछले रणजी सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 41 विकेट अपने नाम किए थे वहीं जलज सक्सेना पिछले रणजी सीजन के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 7 मैचों में 53 विकेट लिए थे. 36 साल के जलज सक्सेना कापी अनुभवी हैं. 36 साल के इस अनुभवी गेंदबाज ने 133 प्रथम श्रेणी मैचों में अबतक 410 विकेट लिए हैं.

इनकी भूमिका होगी महत्वपूर्ण

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

साउथ अफ्रीका सीरीज में बतौर बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है. ये तीनों टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और पूर्व में साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं इसलिए विपक्षी टीम की तूफानी गेंदबाजी के सामने चट्टान की तरह खड़े होने की जिम्मेदारी इन्हें लेनी होगी.
अजिंक्य रहाणे का वेस्टइंडीज दौरा अच्छा नहीं रहा था इसलिए उनपर भी नजर रहेगी. अगर वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो एकबार फिर से टीम से बाहर हो सकते हैं. पिछली बार भी साउथ अफ्रीका के खराब दौरे की वजह से ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था.
इसके अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पर भी नजर रहेगी.
जायसवाल की वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज अच्छी रही थी. अपनी पहली पारी में शतक लगाने के साथ ही उन्होंने एक अर्धशतक भी जड़ा था. साउथ अफ्रीका की तेज पिच पर उनकी प्रतिभा का वास्तविक आकलन होगा. वहीं शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर असफल रहे थे लेकिन इस बल्लेबाज में प्रतिभा है और उनसे साउथ अफ्रीका में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.

इन गेंदबाजों पर जिम्मेदारी

R Ashwin
R Ashwin

साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी बतौर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज की होगी. उन्हें ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के अलावा नए गेंदबाजों की मदद मिलेगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लंबे समय से टेस्ट नहीं खेला है. इसलिए साउथ अफ्रीका सीरीज उनके लिए अहम है. तेज पिचों पर वे कमाल कर सकते हैं. साथ ही लंबे फॉर्मेट में उनकी फिटनेस का भी टेस्ट हो जाएगा कि वे कितनी लंबी गेंदबाजी कर सकते हैं.
मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन पिछले एक साल के अंदर बेहतरीन रहा है और टेस्ट सीरीज में वे विपक्षी बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकते हैं. एशिया कप के फाइनल में उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया वो सभी को याद होगा. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमजोरी है स्पिन है. इसलिए आर अश्विन का अनुभव और उनकी घूमती हुए गेंद जहां उनके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है वहीं भारतीय टीम के लिए वे एक ट्रंप कार्ड हो सकते हैं.

संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान) , सरफराज खान, मयंक अग्रवाल, अर्पित वसावडा, आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जलज सक्सेना.

Tagged:

Ajit Agarkar Rohit Sharma team india IND VS SA Mayank Agrawal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.