Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. ये सीरीज 25 जनवरी से लेकर 11 मार्च के बीच खेली जाएगी. भारतीय टीम के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है. इस सीरीज से ही टीम इंडिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुँचने का रास्ता मिल सकता है. आईए देखते हैं इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) स्कवॉड में किन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
रवींद्र जडेजा और बुमराह को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी जा सकती है. जडेजा के पास कप्तानी का तो अनुभव नहीं है लेकिन वे लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं जिसकी बदौलत उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.
ऋषभ पंत-हार्दिक की हो सकती है वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में ऋषभ पंत तथा हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है. पंत 2022 में 30 दिसंबर को हुए एक्सिडेंट के बाद से क्रिकेट से दूर हैं तो हार्दिक पांड्या 2018 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेले हैं. साथ ही यशस्वी जायसवाल की जगह टेस्ट टीम में बरकरार रह सकती है.
इसके अलावा इस सीरीज के लिए बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे को मौका मिल सकता है. जडेजा और हार्दिक के अलावा अक्षर पटेल को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह मिल सकती है. वहीं ऋषभ पंत के अलावा दूसरे विकेटकीपर के रुप में ईशान किशन को मौका मिल सकता है.
इन गेंदबाजों को मिल सकता है बड़ा मौका
इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में एकमात्र स्पिनर आर अश्विन को मौका मिल सकता है. वहीं टीम में 4 तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह के अलावा सीरीज में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है. इन गेंदबाजों की मौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी काफी खतरनाक हो सकती है.
ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय संभावित टीम
रवींद्र जडेजा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें- ‘मैं क्यों बधाई दूं..’, विराट कोहली के 49वें शतक पर लंकाई कप्तान ने दिया ऐसा घटिया बयान, सुनकर फैंस का खौल गया खून