लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज में Team India ने हासिल की जीत, ऐसा रहा बीते 8 सालों में भारत का टेस्ट सफर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India journey to win 14 test series

Team India और New Zealand के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करते हुए भारत ने एक और नया इतिहास रच दिया है. मुंबई में आयोजित हुए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 375 रन के बड़े अंतराल से जीत हासिल की है. इसी के साथ ही घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली लिस्ट में टीम इंडिया (Team India) पहले स्थान पर आ गई है. घर में जब टेस्ट सीरीज खेलने की बात आती है तो भारत हमेशा से ही अजेय रहा है. इस आर्टिकल में हम कुछ खास रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं.

लगातार भारत ने 14वीं टेस्ट सीरीज में हासिल की जीत

 Team India to win test series journey

इसी साल जून में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा करने वाली न्यूजीलैंड टीम को विराट कोहली एंड कंपनी ने मुंबई में दूसरे टेस्ट में 372 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसी के साथ ही इस श्रृंखला को 1-0 से अपने नाम कर लिया है और इसी प्रक्रिया में भारत ने घर में अपनी लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज भी जीत ली है. भारतीय क्रिकेट टीम कानपुर में खेले गए मुकाबले में जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी.

इससे पहले कि आंकड़ा बदलता खराब रोशनी के चलते 5 वें दिन के खेल को जल्द ही खत्म कर दिया गया था. इस मैच में जीत से टीम इंडिया (Team India) सिर्फ एक कदम दूर थी. लेकिन, कीवी बल्लेबाज इसे ड्रॉ कराने में कामयाब रहे थे. मुंबई में दूसरे टेस्ट में वापसी के बाद कप्तान विराट कोहली के साथ मोहम्मद सिराज और जयंत यादव ने भी टीम में एंट्री मारी और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई.

मयंक ने दूसरे टेस्ट मैच में किया सबसे ज्यादा प्रभावित

Mayan Agrawal

मयंक अग्रवाल की बात करें तो इस मैच में उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले पूरी टेस्ट सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा स्कोर किया. उनके शानदार रनों की बदौलत भारत ने टेस्ट क्रिकेट में (रनों से) अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. 8 सालों में भारत का प्रदर्शन घरेलू टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार रहा है. इसमें पहली जीत 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को मिली थी.

घर पर लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली टीमें

Team Consecutive series wins From To
भारत 14* Feb-13 -
ऑस्ट्रेलिया 10 Nov-94 Nov-00
ऑस्ट्रेलिया 10 Jul-04 Nov-08
वेस्ट इंडीज 8 Mar-76 Feb-86
इंग्लैंड 7 May-09 May-12
साउथ अफ्रीका 7 Mar-98 Nov-01

आखिरी बार भारत को साल 2012-2013 में खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस श्रृंखला में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की थी. इसके बाद से भारतीय टीम अपने घर में एक भी सीरीज नहीं हारी है. आखिरी शिकस्त के बाद भारत ने घरेलू कंडीशन में सिर्फ दो टेस्ट मैच गंवाए हैं. बाकी सभी में जीत हासिल की है.

Team India की अजेय टेस्ट सीरीज का सफर

Series Number of Tests Result
2012-2013 - भारत बनाम इंग्लैंड 4 इंग्लैंड 2-1
2012-2013 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 4 भारत 4-0
2013-2014 - भारत बनाम वेस्ट इंडीज 2 भारत 2-0
2015-2016 - भारत बनाम साउथ अफ्रीका 4 भारत 3-0
2016-2017 - भारत बनाम न्यूजीलैंड 3 भारत 3-0
2016-2017 - भारत बनाम इंग्लैंड 5 भारत 4-0
2016-2017 - भारत बनाम बांग्लादेश 1 भारत 1-0
2016-2017 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 4 भारत 2-1
2017-2018 - भारत बनाम श्रीलंका 3 भारत 1-0
2017-2018 - भारत बनाम अफगानिस्तान 1 भारत 1-0
2018-2019 - भारत बनाम वेस्ट इंडीज 2 भारत 2-0
2019-2020 - भारत बनाम साउथ अफ्रीका 3 भारत 3-0
2019-2020 - भारत बनाम बांग्लादेश 2 भारत 2-0
2020-2021 - भारत बनाम इंग्लैंड 4 भारत 3-1
2021-2022 - भारत बनाम न्यूजीलैंड 2 भारत 1-0

जिस तरह भारतीय टीम का अभी तक टेस्ट में प्रदर्शन है इसे भारत आगे भी जारी रखना चाहेगा. सिर्फ घरेलू सरजमीं पर ही नहीं बल्कि विदेशों में भी टीम इंडिया (Team India) की बीते कुछ सालों में शानदार यात्रा रही है. जिसकी बदौलत टीमे बीते 5 सालों से टेस्ट फॉर्मेट में लगातार नंबर पर कब्जा जमाए हुए है.

IND vs NZ Test Series 2021 IND vs NZ Mumbai test 2021