Team India: भारतीय क्रिकेट टीम 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली है. बीसीसीआई ने इस दौरे के आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 3 मैचों की ये सीरीज 18, 20 और 23 अगस्त को खेली जाएगी. हार्दिक पांड्या की अगुआई बीसीसीआई इस बार युवा खिलाड़ियों खासकर नए गए गेंदबाजों को इस सीरीज में मौका देने की तैयारी में है ताकि एशिया कप और विश्व कप के लिए हमारे पास विकल्प की कमी न हो. खबर है कि इस सीरीज में 4 तूफानी गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है.
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
आयरलैंड दौरे पर जिन 4 तूफानी गेंदबाजों को बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) में मौका देने की तैयारी में है वे हैं उमरान खान, शिवम मावी, मोहसिन खान और आकाश माधवाल. शिवम मावी इस सीजन आईपीएल में नहीं खेल पाए थे लेकिन प्रतिभावान हैं वहीं अन्य तीन का इंडियन प्रीमियर लीग में प्रदर्शन अच्छा रहा था. इन सभी के पास 150 की आस पास की रफ्तार है. इसलिए ये टीम इंडिया के भविष्य हैं. लेकिन बिना मौका दिए और तराशे इनमें निखार नहीं लाया जा सकता है.
इसलिए आयरलैंड की तेज पिच पर इन चारों गेंदबाजों का टेस्ट लिया जाएगा कि विदेशी जमीं पर ये युवा गेंदबाज किस तरह का प्रदर्शन करते हैं. इस दौर पर किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही इनके लिए एशिया कप, विश्व कप या फिर भविष्य के दौरों के लिए मौके बनेंगे.
इन युवा बल्लेबाजों को भी मौका
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम में IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों को भी टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है. ये बल्लेबाज हैं साई सुदर्शन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह. इन तीनों युवा खिलाड़ियों के लिए भी आयरलैंड सीरीज डेब्यू सीरीज बन सकती है. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के रुप में सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल और विजयशंकर को शामिल किया जा सकता है.
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), विजयशंकर, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, युजवेंद्र चहल, उमरान खान, शिवम मावी, मोहसिन खान, आकाश माधवाल
ये भी पढ़ें- शिखर धवन की अचानक चमकी किस्मत, चीन के दौरे पर करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, IPL के 5 स्टार खिलाड़ी करेंगे डेब्यू