टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में Team India में कई घातक गेंदबाज देखने को मिले हैं। चाहे तेज गेंदबाज हो या स्पिन गेंदबाज, उनमें एक मैच में विरोधी टीम को ऑल आउट करने का पूरा दम देखा गया है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में कुछ मौके ऐसे भी रहे जहां गेंदबाज विरोधी टीम को ऑलआउट करने में नाकाम रहे और फिर टीम को अपने सभी पार्ट टाइम गेंदबाजों का भी सहारा लेना पड़ा। हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उस मैच की याद ताजा करने जा रहे हैं, जब भारतीय टीम के सभी 11 खिलाड़ियों खिलाड़ियों को एक ही पारी में गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरना पड़ा था।
Team India के 11 खिलाड़ियों ने विंडीज़ के खिलाफ की थी गेंदबाजी
टेस्ट क्रिकेट में जब एक टीम के सभी 11 खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने की बात आती है, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम के मुख्य गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरस जाते हैं। साल 2002 में भारत (Team India) के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। इस दौरान सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत वेस्टइंडीज दौरे पर था।
दोनों टीमों के बीच एंटीगुआ में खेले गए सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में भारत के सभी 11 खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को आउट करने के लिए गेंदबाजी करनी पड़ी। जिसमें राहुल द्रविड़ से लेकर वसीम जाफर और विकेटकीपर अजय रात्रा को भी गेंदबाजी में हाथ आजमाते हुए देखा गया। दिलचस्प बात तो ये रही कि पार्टटाइम गेंदबाजों ने 6 विकेट अपने नाम किए।
Team India के बल्लेबाज-विकेटकीपर समेत इन बल्लेबाजों को करनी पड़ी थी गेंदबाजी
मुकाबले में विंडीज़ टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी पहली पारी में वीवीएस लक्ष्मण के 130 रन और अजय रात्रा ने 115 रन की मदद से 9 विकेट पर 513 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद कैरेबियन टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। इस मैच में खराब शुरुआत के बाद वेस्टइंडीज ने शानदार लय पकड़ी और भारत के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया।
196 रन पर चार विकेट गिरने के बाद उनके बल्लेबाजों ने भारत को विकेट नहीं दिए। कार्ल हूपर के 136 रन, शिवनारायण चंद्रपॉल 136 रन और रिडले जैकब्स 118 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने 9 विकेट के नुकसान पर 629 रन पर पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया विकेटों के लिए तरस रही थी, इसलिए कप्तान सौरव गांगुली ने सभी गेंदबाजों को आजमाया, फिर पार्टटाइम गेंदबाजों को विकेट मिले लेकिन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। वहीं अजय रात्रा मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।